दुकानों में नियम विरुद्ध कर लिया बदलाव!

शिकायत के बावजूद कार्रवाई करने से बच रहे जवाबदार

अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल परिसर से लगकर बने धनवंतरि काम्प्लेक्स की दुकानों में नियम विरुद्ध बदलाव करने का मामला आया है। इसमें आश्चर्य की बात ये है कि शिकायत को लगभग दो माह से अधिक समय बीत गया है लेकिन कार्रवाई करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी सिविल सर्जन कार्रवाई करने से बच रहे हैं।

हालांकि उन्होने दुकान संचालक को नोटिस भेजकर अपने कर्तव्य की इतिश्री करने का प्रयास जरूर किया है। इस नोटिस का ये असर हुआ कि दुकान में नियम विरुद्ध बदलाव का कार्य और तेजी से किया जाने लगा।

ये है मामला

धनवंतरि काम्प्लेक्स में दुकान क्रमांक 28 एवं 29 में तलघर बनाने का कार्य किया जा रहा था। ये दुकानें डॉ. गौरव अरोरा के नाम पर आवंटित हैं। इस काम्पलेक्स की दुकानें रोगी कल्याण समिति ने दी हैं।

समिति से अनुबंध की शर्तों के अनुसार जो भी दुकान लेता है वह दुकानों के मूल स्वरूप में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकता। दुकान क्रमांक 28 एवं 29 में जब तलघर बनाने का कार्य किया जा रहा था तब इसकी शिकायत रोगी कल्याण समिति के कार्यालय में की गई थी।

इस शिकायत के बाद समिति ने दुकान संचालक को नोटिस दिया था लेकिन न तो तलघर का निर्माण कार्य रुकवाया गया और न ही अन्य कोई कार्रवाई की गई। बहरहाल मामले की शिकायत एक बार फिर कलेक्टर से की गई है।

इनका कहना है

मेरे द्वारा दुकान में 16 इंच मिट्टी निकालकर दीमक का ट्रीटमेंट करवाया गया था। रोगी कल्याण समिति ने आब्जेक्शन के बाद नोटिस देकर यथा स्थिति बनाने कहा था जिसका जवाब दे दिया गया था और फिलिंग भी करवा दी गई है।

  • डॉ. गौरव अरोरा
Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *