पूर्व सांसद नकुलनाथ भी होंगे साथ, पदाधिकारियों से लेंगे फीडबैक
Congress News : छिंदवाड़ा। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ तीन दिन के
छिंदवाड़ा दौरे पर शनिवार को (आज) पहुंच रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस दौरे में वे जिले में संगठन की नब्ज टटोलेंगे।
उनके दौरे को लेकर सभी नेताओं से उपस्थित रहने कहा गया है।
दोनों नेता दोपहर 2 बजे विशेष विमान से छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे।
रविवार 1 जून को कमलनाथ और नकुलनाथ तीन विधानसभाओं के पदाधिकारियों से मिलेंगे।
सुबह 10.30 बजे चौरई विधानसभा के प्रभारी, पर्यवेक्षक और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ वे बैठक करेंगे।
इसके बाद 11.30 बजे जुन्नारदेव विधानसभा, 12.30 बजे अमरवाड़ा विधानसभा के पदाधिकारियों से उनकी मुलाकात होगी।
शाम 5.30 बजे छिंदवाड़ा ग्रामीण भाग 1 और भाग 2 के पदाधिकारियों के साथ कमलनाथ और नकुलनाथ बैठक करेंगे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार 2 जून को सुबह 10.30 बजे परासिया विधानसभा,
11.30 बजे सौंसर विधानसभा और 12.30 बजे पांढुर्णा विधानसभा के पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
दोपहर 3 बजे नकुलनाथ विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
3 जून, मंगलवार सुबह 9.30 बजे कमलनाथ भोपाल के लिए निकलेंगे।

Read More…Brawl : चांदामेटा जमीन विवाद ; पुलिस की मौजूदगी में ही भिड़े दोनों पक्ष
Read More…Shock : जून में झटका देंगे बिजली के बिल!