सैयर जाफर ने सोशल मीडिया पर लिखा ; कमलनाथ-नकुलनाथ के इस्तीफे की खबरें निराधार
भोपाल। कमलनाथ और नकुलनाथ के कांग्रेस से इस्तीफा देने की खबरें चल रहीं हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि नाथ फैमिली ने केसी वेनुगोपाल को इस्तीफा भेजा है।
हालांकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अभी कोई इस्तीफा नहीं मिला है। वहीं कांग्रेस नेता सैयर जाफर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कमलनाथ-नकुलनाथ के इस्तीफे की खबरें निराधार हैं।
जीतू पटवारी बोले- कमलनाथ, सिंधिया की तरह नहीं हैं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- ‘कमलनाथ, सिंधिया की तरह नहीं हैं। कमलनाथ विचारधारा से कांग्रेसी हैं, वे पद-प्रतिष्ठा के लिए कभी भी अपना मत नहीं बदलते हैं। उन्हें जीवन में सभी पद मिले हैं। वे जा सकते हैं ये सोचना भी मैं सही नहीं मानता हूं।’
पढिय़े कमलनाथ ने क्या कहा…