सांसद कप टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम को देंगे पुरस्कार
अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। इंटरनेशनल क्रिकेटर और टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग 12 मार्च को छिंदवाड़ा आएंगे। यहां वे इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित की गई सांसद कप टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम को पुरस्कार देंगे।
स्पर्धा का फाइनल 12 मार्च को खेला जाएगा। स्पर्धा की आयोजन समिति के मुखिया मनीष पांडे ने बताया कि सांसद कप का फाइनल सतपुड़ा टाइगर्स एवं एसीसी क्लब के बीच होगा जिसमें खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करने एवं विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करने भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग मौजूद रहेंगे।
समिति अध्यक्ष मनीष पांडे ने बताया कि जिले के खिलाडिय़ों को मंच प्रदान कर प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से जिले के सांसद नकुलनाथ की प्रेरणा से स्पर्धा लगातार चौथे वर्ष आयोजित की गई।
टूर्नामेंट का शुभारंभ 2 फरवरी को किया गया था, जिसमें जिले के 36 टीमों ने भाग लिया।
स्पर्धा की विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार 111 रुपए नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 55 हजार 555 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट खिलाड़ी को 125 सीसी बाईक प्रदान की जाएगी।