पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
Swindle : सौंसर। क्षेत्र में नकली नोट संबंधी दो मामले प्रकाश में आए हैं। एक मामले में तो दुकानदार
फंस गया लेकिन दूसरे मामले में एक अन्य दुकानदार बच गया।
बताया जाता है कि दो अलग-अलग दुकानों में एक ही व्यक्ति द्वारा नकली नोट देकर अपने एकाउंट
में राशि ट्रांसफर करने के लिए कहा गया जिसमें से एक दुकानदार ने तो कर दी लेकिन दूसरे ने नकली नोट पहचान लिए।
पुलिस मामले में जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामाकोना निवासी नारायण रंगे 55 वर्ष

सौंसर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 19 अप्रैल को शाम लगभग 4 बजे बजे उनकी दुकान
पर एक व्यक्ति आया और 10 हजार रुपए नगद देकर एकाउंट में ट्रांसफर करवाने को कहा।
उक्त व्यक्ति ने 500 के 20 नोट दिए, जिन्हें गिनकर दुकानदार ने रख लिए।
अगले दिन जब नारायण ने नोटों की जांच की, तो पाया कि 200 रुपयों के कुछ नोटों में
महात्मा गांधी की फोटो नहीं थी और कागज की गुणवत्ता भी अलग थी।
शक होने पर उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं दूसरे मामले में 19 अप्रैल को ही सीतापार पगड़ी
निवासी और ऑनलाइन सर्विस सेंटर संचालक आकाश भक्ते 29 वर्ष की दुकान पर एक व्यक्ति
20 हजार रुपए नगद लेकर आया और एकाउंट ट्रांसफर कराने की बात कही।
व्यक्ति ने अपना नाम संतलाल परतेती बताया। राशि ट्रांसफर करने के बाद जब दुकानदार आकाश नोट
काउंटर में रख रहा था तो नोट नीचे गिर पड़े। इससे आकाश को शक हुआ।

जांच करने पर पता चला कि 500 रुपए के 20 नकली नोट थे, जिनमें सफेद हिस्से पर गांधीजी की फोटो नहीं थी।
खुद की पोल खुलते देख आरोपी ने एकाउंट में ट्रांसफर करवाई गई रकम आनलाइन
ही वापस कर दी और नोट लेकर भाग गया।
पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर लिए हैं और जांच कर रही है।
Read More…Leapord : तफरी पर तेंदुआ; सड़क किनारे कैमरे में हुआ कैद!
Read More…Unity Of Religion : एक मंच पर बंटी और नकुल, सुने शंकराचार्य के प्रवचन