Police Action : गबन मामले में परासिया जनपद अध्यक्ष हिरासत में

स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने की थी शिकायत

Police Action : परासिया। जनपद पंचायत परासिया की अध्यक्ष और तूमड़ी गांव की आदर्श महिला स्व सहायता समूह

की सचिव आशा आम्रवंशी को बुधवार शाम रावनवाड़ा पुलिस ने हिरासत में लिया।

उन पर समूह के 1.50 लाख रुपए गबन करने के आरोप लगाए गए थे। स्व सहायता समूह की महिलाओं की शिकायत

पर यह कार्रवाई की गई। समूह की सदस्य रंजीता नागवंशी, रेशवती नागवंशी, गायत्री नागवंशी, वंदना ढाकरिया

और सरला बेलवंशी ने आरोप लगाया कि आशा ने बैंक लोन की पूरी राशि बिना जानकारी और समूह की

सहमति के निकाल ली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आशा आम्रवंशी के खिलाफ

भारतीय न्याय संहिता की धारा 162 और 18(4) के तहत प्रकरण दर्ज किया।

डीएसपी परासिया जितेन्द्र जाट ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद आशा आम्रवंशी को हिरासत में लिया गया है।

वहीं रावनवाड़ा थाना प्रभारी कंचन राजपूत ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और कानूनी प्रक्रिया

के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जनपद अध्यक्ष बोलीं- राशि वापस जमा कर दी, फिर भी कार्यवाही

आशा आम्रवंशी ने अपनी सफाई में कहा कि यह समूह की महिलाओं का आपसी विवाद था,

जिसे 22 जुलाई की बैठक में भी उठाया गया था। 2 जुलाई को जो राशि निकाली गई थी,

उसे मैंने समूह के खाते में जमा कर दिया था। इसके बावजूद मेरे खिलाफ राजनीतिक दबाव में कार्रवाई की गई है।

भाजपा मंडल ने जताई आपत्ति मामले ने राजनीतिक मोड़ भी ले लिया है।

आशा आम्रवंशी की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा मंडल शिवपुरी ने थाने और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

Read More…Rampage : गोलगंज में हंगामा; मलबा हटाने को लेकर भिड़े दो पक्ष

Read More…Complaint : तथाकथित पत्रकारों ने अस्पताल में की अभद्रता, मामला दर्ज

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *