
Chhindwara News : निगम ने तीन कालोनियों को अवैध घोषित किया
कबडिय़ा, इमलिया बोहता और कुसमैली में किया भूखंडों का विक्रय Chhindwara News : छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम ने और तीन कालोनियों को अवैध घोषित कर दिया है। अब एफआईआर की कार्रवाई इन अवैध कालोनाइजरों के विरुद्ध की जाएगी। जिन स्थानों पर अवैध कालोनी काटी गई थीं वे कबडिय़ा, इमलिया बोहता और कुसमैली में स्थित हैं।…