Memorandum : ‘प्रायवेट बाबू’ चला रहे आरटीओ !
अनुराग शुक्ला को हटाकर पूर्णकालिक आरटीओ पदस्थ करने की मांग Memorandum : छिंदवाड़ा। जिले के प्रभारी आरटीओ अनुराग शुक्ला पर मनमानी और तानाशाही का आरोप लगाते हुए आज (सोमवार को) आरटीओ एजेंट लामबंद हो गए। सभी एजेंट एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अनुराग शुक्ला को तत्काल प्रभाव से हटाने एवं स्थाई आरटीओ की पोस्टिंग किए…
