IYC Election MP : यूथ कांग्रेस चुनावों में सात जिले रिजर्वेशन के दायरे में

इन जिलों में एससी या एसटी कैटेगरी से होगा जिला अध्यक्ष

IYC Election MP : भोपाल। यूथ कांग्रेस चुनावों को लेकर कांग्रेस की युवा विंग पूरे जोश में है।

इस बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से राज्य, जिलों और ब्लॉक स्तरीय अध्यक्षों का चुना जाना कुछ कार्यकर्ताओं को

जच रहा है तो कुछ ऐसे कार्यकर्ता जो बड़े नेताओं के मुंह लगे हैं उनके चेहरों पर मायूसी छाई हुई है।

यूथ कांग्रेस के चुनावों में ‘लोकतांत्रिक प्रक्रिया’ अपनाए जाने के साथ खास है रिजर्वेशन फार्मूला।

इस फार्मूला के तहत कांग्रेस ने प्रदेश में सात संगठनात्मक जिलों को शामिल किया है।

इन जिलों में एसटी या एससी कैटेगरी के कार्यकर्ता ही जिला अध्यक्ष बन सकते हैं।

सामान्य वर्ग के कार्यकर्ता यहां नामांकन दाखिल नहीं कर सकते।

इस फार्मूले के जरिए कांग्रेस जिलों में एसटी-एससी कैटेगरी के यूथ वोटर को आकर्षित करने की तैयारी में है

जो चुनावों में नई ऊर्जा संगठन को प्रदान करेंगे।

ये हैं रिजर्व जिले…

जिन संगठनात्मक जिलों को कांग्रेस ने रिजर्व कैटेगरी में रखा है उनमें गुना, सागर, सतना, जबलपुर ग्रामीण,

पांढुर्णा, देवास और बुरहानपुर शामिल हैं।

Read More…Congress News : सिवनी को पानी दिया ठीक, पर यह परम्परा न बने : चौधरी

Read More…IYC Election MP: ‘ऊपर’ से नहीं आएगा नाम, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होंगे युकां के चुनाव

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *