
Chhindwara News : बड़ी माता मंदिर : 108 मटकियों में समाहित प्राकृतिक द्रव्यों से हुआ भगवती का महाअभिषेक
तीर्थों एवं महासागरों के जल सहित विभिन्न सामग्रियों से अतिविशिष्ट पूजन विधि सम्पन्न Chhindwara News : छिंदवाड़ा। श्री बड़ी माता मंदिर में नवनिर्माण जीर्णोद्धार प्रतिमा चालन विधि कार्यक्रम पूजन किया गया। इसके अंतर्गत चतुर्थ दिवस में कार्यक्रम को मुख्य रूप से पंडित भगवताचार्य राज तिवारी एवं काशी से आए पुरोहितों के हस्ते देवी भगवती समस्त…