Casualty : नाले में डूबे दो नौनिहाल, एसडीईआरएफ ने ढूंढा शव

कोलाढाना क्षेत्र की घटना, बोदरी में उतरे थे

Casualty : छिंदवाड़ा। शहर के कोलाढाना क्षेत्र में सीवरेज पाइंट के पास बोदरी नाले में नहाने उतरे दो बच्चे डूब गए।

घटना गुरूवार दोपहर की बताई जा रही है। दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए।

कोतवाली पुलिस के अनुसार कोलाढाना क्षेत्र में बने सिवरेज पॉइंट के पास गुलाबरा क्षेत्र के छह बच्चे

गुरुवार को खेलने के लिए कोलाढाना क्षेत्र में पहुंचे थे। खेलते-खेलते वे सिवरेज पॉइंट के पास बने बोदरी नाले में

उतरकर नहाने लगे। इसी दौरान अचानक दो बच्चे पानी के तेज बहाव में डूब गए।

अन्य चार बच्चों ने घटना को देखकर शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

उन्होंने तुरंत डूबे बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी देर की मशक्कत के बाद एक बच्चे का शव बाहर निकाला जा सका। दूसरे का शव निकालने के लिए एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

जिसके बाद दूसरे शव को भी निकाला गया। कोतवाली थाना निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि

मृतकों की पहचान देव पिता रामकुमार चौरसिया उम्र 14 वर्ष वही दूसरा मृतक फनी पिता विजय वर्मा उम्र 15 वर्ष

के रूप मे हुईं है दोनों गुलाबरा के निवासी थे। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। राहत और बचाव कार्य के दौरान एसडीएम सुधीर जैन, कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार व एसडीईआरएफ की टीम मौके पर मौजूद रही।

Read More…Kanafoosee : भाजपा : छिंदवाड़ा से किसका नंबर ?

Read More…Construction : नपेगा कांग्रेस के युवा नेता का काम्पलेक्स

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *