Commission Game : पार्षद ने खोदी सड़क तो ठेकेदार ने पूरा मामला ही ‘खोल’ दिया!

15 पर्सेंट कमीशन की कर रहा मांग, नहीं देने पर काम बंद कराने की दी धमकी

Commission Game : छिंदवाड़ा। चौरई में सड़क निर्माण में लगी ठेकेदार फर्म ने एक कांग्रेस पार्षद की शिकायत एसडीएम और सीएमओ नगर पालिका से की है।

शिकायत में ठेकेदार फर्म के संचालक ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्षद उनसे 15 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है और काम नहीं करने दे रहा है।

दरअसल पूरा मामला शुक्रवार से शुरू हुआ।

वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद प्रदीप सनोडिय़ा ने वार्ड में बन रही सड़क का डामर उखाड़कर लोगों को यह बताया कि सड़क का निर्माण घटिया स्तर का किया जा रहा है।

पार्षद को संभवत: यह जानकारी नहीं थी डामर को सेट होने में तकरीबन 100 घंटे का समय लगता है वही भी सामान्य मौसम में।

Read More… Chhindwara News : कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में छापा; मशीन सील

जबकि पार्षद ने महज 10-12 घंटों में ही सड़क खोद कर डामर और निर्माण गुणवत्ता का सर्टिफिकेट देना शुरू कर दिया।

फिर क्या था ठेकेदार ने पूरा मामला ही प्रशासन के सामने खोलकर रख दिया।

ठेका फर्म अरनव इंटरप्राइजेस के संचालक ने मामले की परतें खोलते हुए लिखित शिकायत कर दी कि कांग्रेस पार्षद उनसे 15 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है।

यह लिखा शिकायत में…

सड़क बना रही कंपनी अरनव इंटरप्राइजेस ने एसडीएम, नगर पालिका के सीएमओ और अधीक्षण यंत्री को भेजी शिकायत में कहा है कि चौरई के वार्ड नंबर 9 के पार्षद इस कार्य में 15 प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं।

धमकाया जा रहा है कि यदि कमीशन नहीं दिया तो काम नहीं करने देंगे।

शिकायत में लिखा गया है कि कायाकल्प के अंतर्गत मार्गो में बीसी रिन्यूवल का कार्य किया जा रहा है। जिसमे वार्ड क्र. 9 में बीसी रिन्यूवल का कार्य किया गया है।

Read More… Chhindwara News : चौरई में कार्रवाई : 22 मकानों पर चलाई जेसीबी

इसमें कांग्रेस प्रतिनिधि द्वारा एवं वार्ड पार्षद प्रदीप सनोडिया द्वारा दुर्भावना पूर्वक कार्य में असंतोष जताया जा रहा है।

पत्र में ठेका फर्म के संचालक ने तकनीकी जानकारी देते हुए लिखा है कि जब डामर बिछाया जाता है तब उसका तापमान 100 डिग्री से 110 डिग्री के आसपास होता है एवं अभी दिन का तापमान भी 40 डिग्री के आसपास रहता है।

इसे जमने में (ठंडा) होने में चार से छ: दिन 96 से 144 घंटे लगते है। हमारे द्वारा बीसी का कार्य करने के बाद पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उसे 10 से 12 घंटे के अंदर उखाड़ कर दिखाया जा रहा है।

पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्षद द्वारा अरनव इंटरप्राइजेस से 15 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। पार्षद का कहना है कि अगर कमीशन नहीं दिया गया तो वह काम नहीं करने देगा।

ठेकेदार ने लिखा है कि यदि दिन में कार्य किया जाता है तो जनप्रतिनिधियों एवं पार्षद द्वारा कार्य बंद करा दिया जाता है।

स्टाफ के लोग और मजदूरों के साथ गाली गलौच कर और मारपीट की धमकी दी जाती है।

पूर्व में भी इस सम्बध में आप से पत्राचार किया गया है डामर कि गुणवत्ता परीक्षण एमएबीएल की लैब एवं जबलपुर के उच्च अधिकारी द्वारा स्थल पर परीक्षण कर रिपोर्ट दिया जाता है।

उसके द्वारा ही हमारा देयक भुगतान होता है। अरनव इंटरप्राइजेज द्वारा पार्षद द्वारा पहुंचाए गए नुकसान का हर्जाना भी मांगा है।

Spread The News

3 thoughts on “Commission Game : पार्षद ने खोदी सड़क तो ठेकेदार ने पूरा मामला ही ‘खोल’ दिया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *