Rhythm Festival : दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह ‘ताल महोत्सव’ 1 जून से

कृष्णा सालुके टीम के साथ देंगे शिव तांडव की प्रस्तुति

Rhythm Festival : छिंदवाड़ा। ताल इंस्टिट्यूट ऑफ म्यूजिक संस्थान छिंदवाड़ा की ओर से जिले में प्रतिवर्ष दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह ‘ताल महोत्सव’ का आयोजन किया जाता है।

इसी संदर्भ में आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन स्थानीय इंडियन कॉफी हाउस में किया गया।

Read More… Commission Game : पार्षद ने खोदी सड़क तो ठेकेदार ने पूरा मामला ही ‘खोल’ दिया!

समारोह के संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्थान के संचालक अर्पित सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्थान द्वारा शास्त्रीय संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह ताल महोत्सव का आयोजन स्थानीय विवेकानंद कॉलोनी स्थित साइन मंदिर के सामने बक्शी प्रांगण में किया जा रहा है।

इसकी शुरुआत 1 जून से होगी एवं समापन 2 जून को होगा।

उन्होने बताया कि 1 जून को राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इंदौर का कत्थक नृत्य समूह प्रस्तुति देगा।

2 जून समापन दिवस के अवसर पर पुणे से कृष्णा सालुंके, पुणे से अपनी टीम के साथ शिव तांडव मृदंग संकीर्तन की विशेष प्रस्तुति देंगे।

Read More… Chhindwara News : संवरेगा सावरवानी, बनेगा मॉडल गांव

समारोह में संस्थान में शिक्षण प्राप्त कर रहीं जिले की प्रतिभाएं भी अपनी शास्त्रीय विधा से जुड़ी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगी। आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अतुल शरण, प्रभात परतेती, रौनक शर्मा, पंकज बोंडे, राकेश राज एवं अन्य मौजूद रहे।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *