Chhindwara News : अनुशासन का परिचय : स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

जेल तिराहे पर हुआ सभी टोलियों का समागम, दशहरा मैदान में समापन

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। नगर में अनुशासन का परिचय देते हुए आरएसएस का पथ संचलन रविवार को निकला।

नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत नगरवासियों ने किया।

इससे पहले स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता अपनी टोलियों के साथ मैदान पर एकत्र हुए। एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और भगवा ध्वज फहराया।

इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला गया।

शहर की सभी बस्तियों से स्वयंसेवक पथ संचालन में शामिल हुए।

शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरे पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर फूलों की बारिश की गई।

संचलन करते हुए टोली लालबाग कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी मैदान से सागरपेशा चौक पीडब्लूडी ऑफिस रोड से देव होटल बस स्टैंड होते हुए इंदिरा तिराहा पहुंचा।

चंदनगांव में स्वयंसेवक कृषि विज्ञान केन्द्र में एकत्र हुए और मुख्य मार्ग से होते हुए ईएलसी चौक से सैनिक विश्राम गृह से कलेक्ट्रेट के सामने से सत्कार तिराहा इंदिरा तिराहा पहुंचे।

इसी तरह पुराना साहू ज्वेलर्स के सामने से स्वयं सेवक छापाखाना चौक लक्ष्मी सायकल स्टोर से मेन रोड से गोलगंज यहां से फव्वारा चौक से गायत्री मार्केट एमएलबी स्कूल के पास से ट्रैफिक सिग्नल जेल तिराहा पहुंचे।

स्वयंसेवक दादा जी धूनीवाले मंदिर से ब्रिज के नीचे से पवार टी यहां से यातायात थाना के सामने से मलिक नर्सिंग होम होते हुए बस स्टैंड से इंदिरा तिराहा पहुंचे।

एकत्रीकरण का पांचवां स्थान नोनिया कोल्ड स्टोरेज था।

यहां से पुराना परासिया नाका से पूजा होटल से सत्कार चौक से इंदिरा तिराहा पहुंचे।

यहां से पांचों जत्थे गर्ल्स कालेज के सामने से फव्वारा चौक होते हुए दशहरा मैदान पहुंचे।

यहां पथ संचलन का समापन किया गया।

Read More…Pandhurna News : लोधीखेड़ा से नरखेड़ तक रेल सुविधा की मांग

Read More…Pandhurna News : 64 वर्षों से लगातार विराज रहीं मां शेरावाली

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *