सोयाबीन प्लांट के पास हादसा, 10 घायल
Accident : चौरई। थाना क्षेत्र अंतर्गत सोयाबीन प्लांट के पास बड़ा हादसा हो गया।
इसमें एक तेज रफ्तार कार, बारातियों से भरी बोलेरो और एक बाइक आपस में भिड़ गए।
दुर्घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन बारातियों को लेकर
घाट परासिया की ओर जा रहा था, जबकि एक कार छिंदवाड़ा से कुरई की दिशा में तेज रफ्तार से आ रही थी।
उसी समय एक बाइक भी उसी मार्ग पर मौजूद थी। तीनों वाहन आपस में टकरा गए।
घटना के तुरंत बाद पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल वहां से गुजर रहे थे।
उन्होंने मानवीय संवेदना दिखाते हुए तुरंत सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरई पहुंचाया,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनास्थल का मुआयना कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

ये हुए घायल
इस दुर्घटना में जो घायल हुए हैं उनमें सुषमा मालवीय, जसपाल वर्मा, रूप सिंह वर्मा,
जयंत कुमार वर्मा, अशोक वर्मा, नरेश उइके, सुकेश मालवीय, अंशु मालवीय,
साक्षी मालवीया और शिवा वर्मा शामिल हैं।

Read More…Accident : 2 बाइक भिड़ीं : 5 की मौत, 1 घायल
Read More…Public Problem : अवैध अहाते बने ‘शांति भंग’ का अड्डा!