सम्मेलन में साझा करेंगे कार्यअनुभव और कठिनाइयां
Gathering : छिंदवाड़ा। प्रदेश भर की नगर निगम के महापौर छिंदवाड़ा में जुटने जा रहे हैं।
दरअसल छिंदवाड़ा में महापौर परिषद की मध्यप्रदेश इकाई का दो दिवसीय सम्मेलन
होने जा रहा है जिसका आयोजन 12 और 13 जुलाई को होगा।
नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित
पत्रकार वार्ता में महापौर परिषद सम्मेलन को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन के बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री प्रतिमा बागड़ी शामिल होंगी।
इसके साथ ही प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी वर्चुअली सम्मेलन से जुड़ेंगे।
परिषद के संरक्षक पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता, छिंदवाड़ा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू और
भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
महापौर विक्रम अहके ने बताया कि बैठक में महापौर को कार्य करते समय आने वाली समस्याओं,
उनके समाधान और नगर विकास के विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सभी महापौर अपने-अपने नगर की उपलब्धियों सहित कार्य में आने वाली कठिनाईयों पर भी प्रकाश डालेंगे।
बैठक के दूसरे दिन सभी महापौर तामिया की ओर रुख करेंगे।
यहां वे क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता, पर्यटन संभावनाओं और विशेष जड़ी-बूटियों की जानकारी प्राप्त करेंगे।
महापौर श्री अहके ने बताया कि यह आयोजन छिंदवाड़ा के लिए गौरव का विषय है और
इससे जिले को प्रदेश स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी।
आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर निगम कर्मियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई हैं।

Read More…Guru Purnima : ‘गुरुओं के आर्शीवाद से ही कर पा रहा हूं जनसेवा’