नए पदाधिकारियों की नियुक्ति में एकतरफा नहीं चलेगी किसी की
BJP News : भोपाल। भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी को लेकर कवायदें जारी हैं।
नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की कार्यप्रणाली को लेकर यह तो साफ तौर पर कहा जा रहा है कि वे
सत्ता और संगठन में तालमेल रखने वाले व्यक्ति हैं। इसके चलते किसी भी सांसद-विधायक की प्रदेश या
जिला कार्यकारिणी में एकतरफा नहीं चलेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का सीधा कहना है कि बात सबकी सुनी जाएगी
लेकिन संगठन की ‘सेहत’ के लिए जो लाभकरी होगा उसी व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी।
यही फॉर्मूला जिलों में भी लागू होगा। इस फॉर्मूले के तहत कार्यकर्ताओं को पहले ‘टेस्ट’ किया जाएगा
जिसमें पास होने के बाद उन पर ‘ट्रस्ट’ किया जाएगा मतलब उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
कार्यकर्ताओं से फीडबैक
पहले टेस्ट और फिर ट्रस्ट के फार्मूले पर काम करने के लिए कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया जाएगा।
इससे यह पता चल सकेगा कि जिसे पद दिया जा रहा है उसकी कार्यकर्ताओं के बीच छवि कैसी है।
वह समन्वय के साथ काम कर सकता है या नहीं। उक्त व्यक्ति का चाल, चरित्र और चेहरा तीनों जांचने
के बाद ही दायित्व सौंपा जाएगा।
फुल टाइमर्स को मौका
यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सांसद, मंत्रियों या विधायकों को संगठन की जवाबदारियां सौंपने से परहेज कर रहे हैं।
उनका मानना है कि दोहरी जवाबदारियों के निर्वहन में काफी कठिनाईयां आती हैं।
इसके चलते संगठन में ऐसे कार्यकर्ताओं को पद दिए जाएंगे जो फुल टाइम संगठन को ही दे सकें।
आज बैठक, बहुत कुछ समझ आ जाएगा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोमवार को सभी जिलों के अध्यक्षों और संगठन प्रभारियों की बैठक बुलाई है।
इस बैठक में वे अनुशासन को लेकर बड़ी सीख पदाधिकारियों को देंगे।
बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
इस बैठक के बाद उनकी कार्यप्रणाली और बनने वाली टीम को लेकर काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
Read More…Meeting : ‘चतुर्थ श्रेणी कर्मी के लिए भी निर्णय नहीं ले सकते, मिलें और अधिकार’
Read More…Surprise Visit : औचक निरीक्षण पर पहुंचीं माशिमं अध्यक्ष, कलेक्टर को दी बधाई