Meeting : ‘चतुर्थ श्रेणी कर्मी के लिए भी निर्णय नहीं ले सकते, मिलें और अधिकार’

आल इंडिया काउंसिल आफ मेयर्स की मप्र ईकाई की बैठक आयोजित

Meeting : छिंदवाड़ा। आल इंडिया काउंसिल आफ मेयर्स की मध्य प्रदेश इकाई की बैठक शनिवार को छिंदवाड़ा में हुई।

प्रदेश मेयर परिषद के अध्यक्ष व इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपना दर्द क्यों करते हुए कहा कि

महापौर को नगर का प्रथम नागरिक का दर्जा दिया गया है, लेकिन हकीकत ये है कि हम नगर निगम

में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए भी कोई निर्णय नहीं ले सकते।

उनके वेतन वृद्धि, प्रमोशन के अधिकार भी हमारे पास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर आज पूरे प्रदेश ही नहीं,

पूरे देश में स्वच्छता में नंबर एक है। इस उपलब्धि के पीछे नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारियों

के साथ आमजन की मेहनत का योगदान है। अब इंदौर में डिजिटलाजेशन की प्रक्रिया की जा रही है,

जिसके तहत एप के जरिए एक क्लिक में उपभोक्ता को संपत्ति कर, जल शुल्क समेत सारी जानकारी मिल सकेगी।

आत्मनिर्भर बनें नगरीय निकाय : विजयवर्गीय

नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वर्चुअल संबोधित कर कहा कि सभी नगरीय निकाय आत्मनिर्भर बनें

और आय के साधन बढ़ाएं। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने कहा कि जब बात अधिकारों की आती है तो

उसमें कटौती होती है। महापौर के वित्तीय अधिकार भी बढ़ाए जाने चाहिए।

सीआर लिखने का अधिकार भी मिलना चाहिए।

25 साल की कार्ययोजना बनाएं : बागरी

मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि हमने अभी तक

कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन छिंदवाड़ा में हमारा सांसद होना गर्व की बात है।

उन्होंने महापौरों से अपील कि वे जो भी कार्ययोजना बनाएं, वे आगामी 25 वर्षों की तैयारी को लेकर बनाएं।

शासन- प्रशासन हर समय उनके साथ हैं।

ये महापौर व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू, पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उईके, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और

महापौरों में भोपाल से मालती राय, कटनी से प्रीति सूरी, सागर से संगीता तिवारी सागर,

उज्जैन से मुकेश तटवाल, सतना से योगेश ताम्रकार, मुरैना से शारदा सोलंकी और

खंडवा की महापौर अमृता यादव भी उपस्थित रहीं।

सभी ने बैठक के बाद नगर निगम के एसटीपी प्लांट का भ्रमण कर पौधारोपण किया।

रामेश्वर धाम में किया जलाभिषेक, आज तामिया और पातालकोट जाएंगे

दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रात: सभी महापौर सिवनी रोड स्थित श्री रामेश्वर धाम में भगवान शिव की प्रतिमा

का दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने जलाभिषेक कर रामेश्वर धाम की प्रशंसा की।

महापौर अहके ने बताया कि रविवार को महापौर परिषद के सदस्य तामिया और पातालकोट का

भ्रमण कर यहां की औषधीय क्षेत्र की जानकारी लेंगे।

सभी महापौर छिंदवाड़ा के विकास की संभावनाओं पर भी अपने सुझाव देंगे।

Read More…Surprise Visit : औचक निरीक्षण पर पहुंचीं माशिमं अध्यक्ष, कलेक्टर को दी बधाई

Read More…Guru Purnima : ‘गुरुओं के आर्शीवाद से ही कर पा रहा हूं जनसेवा’

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *