Animalism : पिता ‘बनकर’ 2 साल तक लूटता रहा 11 वर्षीय मासूम की अस्मत

शिकायत के बाद मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Animalism : छिंदवाड़ा। देहात थानांतर्गत मानवता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है।

एक युवक 2 वर्ष से 11 वर्षीय सौतेली पुत्री की अस्मत लूटता रहा।

मामला तब खुला जब उसने अपने साथ हो रही ज्यादती की दास्तां अपनी नानी को बताई।

पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ कड़ी धाराओं में

प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी 11 साल की सौतेली बेटी का

दो साल से शारीरिक शोषण कर रहा था।

बालिका इतनी दहशत में थी कि वह न तो इन हरकतों का विरोध कर पाई

और न ही अपनी मां को घटना के संबंध में बता पाई।

हिम्मत कर नानी को सौतेले पिता के कृत्य की जानकारी दी।

तब मामला खुलकर सामने और थाने तक पहुंचा।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

देहात टीआई जीएस राजपूत ने बताया कि वर्ष 2020 में पीडि़ता की

मां ने 30 वर्षीय युवक से दूसरी शादी की थी।

जिस सौतेले पिता को अपना रक्षक मान रही थी वहीं हैवान निकला।

बच्ची की मां जब नौकरी पर जाती थी तब आरोपी ने उसका दैहिक शोषण करता था।

जान से मारने की धमकी देकर लगातार दो साल के तक आरोपी उसका शोषण कर रहा था।

बच्ची दहशत में थी, बच्ची की हालत को उसकी नानी ने भांप लिया था।

पूछने पर बच्ची ने नानी को अपने सौतले पिता की हरकत बताई। तब मामला थाने पहुंचा था।

इन धाराओं में दर्ज किया मामला

टीआई जीएस राजपूत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 376 एबी,

376 (2) एन, 376 (2) एफ, 506 पॉक्सो एक्ट

की धारा 5 (एल)/6, 5(एम)/6, 5 (एन)/6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में टीआई जीएस राजपूत,

आरक्षक शेर सिंह, पन्नालाल इवनाती, उमेश उईके शामिल रहे।

Read More…Congress News : गुरूचरण खरे एआईसीसी में सदस्य मनोनीत

Read More…Arrival : कमलनाथ व नकुलनाथ छिंदवाड़ा में मनाएंगे हनुमान जयंती

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *