भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन; एसपी से की शिकायत में लगाए गंभीर आरोप
अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। विधायक सोहन बाल्मिक ने अपने साथी आशा आम्रवंशी और कृपाल शाह को इशारा किया। कृपाल शाह ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर लोड की…जैसे ही वह चलाने वाला था तभी साथी भाजपा नेता सौरभ ठाकुर ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे पिस्टल नीचे गिर गई।
उक्त आरोप भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने लगाए हैं। उन्होने उक्त आरोपों से संबंधित शिकायती ज्ञापन एसपी विनायक वर्मा को सौंपते हुए परासिया के कांग्रेस विधायक सोहन बाल्मिक, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति आशा आम्रवंशी और कृपाल शाह मर्सकोले के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग की।
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ शनिवार शाम को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सीईओ जिला पंचायत व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मिक, जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी और कृपालशाह मर्सकोले के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करने की मांग रखी।
भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि शुक्रवार को झुर्रे में विकसित भारत संकल्प योजना के कार्यक्रम के दौरान वे अपने भाषण में केंद्र राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। तभी कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मिक ने उनके भाषण को रोका और तत्काल अधिकारी से दूसरा माइक लेकर मेरा माइक जबरन बंद करा दिया।
विवेक बंटी साहू ने आरोप लगाए कि उनके साथ बदसलूकी कर धक्का-मुक्की की गई। शासकीय कार्यक्रम में व्यवधान डालकर कार्यक्रम बंद कराया गया। भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विधायक ने अपने साथी आशा आम्रवंशी और कृपाल शाह को इशारा किया।
श्री साहू ने आरोप लगाया कि कृपालशाह ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर लोड की। उनकी तरफ जैसे ही वह चलाने वाला था तो साथी भाजपा नेता सौरभ ठाकुर ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे पिस्टल नीचे गिर गई। विवेक साहू ने बताया कि आशा आम्रवंशी द्वारा भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
भाजपा अध्यक्ष ने मामले में तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग रखी। इस दौरान मोनिका बट्टी, लखन कुमार वर्मा, नत्थनशाह कवरेती, विजय झांझरी, टीकाराम चंद्रवंशी, विजय पांडे, सौरभ ठाकुर, परमजीत सिंह विज और रोहित पोफली समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।