भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू आज दाखिल करेंगे नामांकन

सूबे के मुखिया डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रहेंगे मौजूद

Loksabha Election 2024 : अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू आज 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

नामांकन रैली में शामिल होने के बाद दोनों वरिष्ठ नेता पोला ग्राउंड में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी के चलते मंगलवार २६ मार्च को कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी नकुलनाथ ने अपना नामांकन फॉर्म भरा था।

आज 27 मार्च को दोपहर 12 बजे विवेक बंटी साहू भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करेंगे।

प्रहलाद पटेल भी आ सकते हैं

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी छिंदवाड़ा पहुंच सकते हैं और विवेक बंटी साहू की नामांकन रैली में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनका आधिकारिक दौरा अभी जारी नहीं हुआ है।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *