Chhindwara News : बाघ की मौजूदगी, बैल पर किया हमला

पेंच टाईगर रिजर्व से लगे खमरिया का मामला, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। पेंच टाईगर रिजर्व से लगे ग्राम खमरिया पंचायत में एक किसान के खेत में बंधे बैल पर बाघ ने हमला कर दिया।

घटना के बाद तत्काल किसानों ने शोर मचाकर बाघ को खदेड़ा। तब जाकर बैल की जान बच पाई।

यह घटना खमरिया पंचायत के सागर में रहने वाले किसान बब्लू उईके के खेत की है।

किसान ने बताया कि बुधवार शाम उसके बैल खेत की मेड़ पर बंधे हुए थे।

तभी अचानक बाघ ने एक बैल पर हमला कर दिया जिसके बाद बैल बुरी तरह से जख्मी हो गया।

पास के खेत में ही बब्लू खेतों की सिंचाई कर रहा था जिसने तत्काल बाघ को देखकर शोर मचाना शुरू किया।

आसपास के खेत में मौजूद किसान भी चिल्लाकर उस ओर दौड़े तब जाकर बाघ बैल को छोड़कर भागा।

इस घटना के बाद तत्काल ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दी।

जिसके बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग की मूवमेंट को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस हमले के बाद बैल के गले में बाघ के पंजे के निशान है।

जिसके बाद उसका उपचार किया जा रहा है, फिलहाल वन विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है।

इधर तेंदुआ दिखा सड़क पर, लोगों ने कैद की तस्वीर

पोआमा नर्सरी में एक बार फिर तेंदुए ने दस्तक दी है।

यहां पर बुधवार को कुछ लोगों ने तेंदुए को नर्सरी में बैठा देखा, जिसकी तस्वीर भी कैद कर ली।

इस मामले को लेकर वन विभाग ने अलर्ट जारी किया कर दिया है।

रेंजर पंकज शर्मा के मुताबिक पोआमा नर्सरी अनुसंधान केंद्र में हलचल है।

यहां पर पिछले तीन दिनों से तेंदुए की मूवमेंट की खबर आ रही थी।

आज अचानक वह लोगों के सामने आ गया।

जिसके बाद यहां पर अफरा तफरी मच गई।

शहरी सीमा में तेंदुए की दस्तक को लेकर वन अमले की चिंता भी बढ़ गई है।

खासकर शहर के आसपास के इलाके में तेंदुए की चहलकदमी को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है कि वे रात में निकलते समय सावधानी बरते।

पिछले साल यह तेंदुआ कुकड़ा, पोआमा, परतला, सहित आसपास के क्षेत्रों में नजर आ चुका है।

Read More…Chhindwara News : छिंदवाड़ा पहुंचे प्रभारी मंत्री, समर्थकों ने किया स्वागत

Read More…Chhindwara News : संरकारी संपत्ति की सुरक्षा करते घायल नपा कर्मी उपचार के लिए भी मोहताज

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *