निवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस
Condolence : छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और प्रेस क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों ने स्व. श्रीमति पानकुंवर तोमर के निधन पर तोमर निवास पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
स्व. श्रीमति पानकुंवर तोमर स्व. श्री गंगाविशुन सिंह तोमर जी की धर्मपत्नी और मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छिंदवाड़ा से सेवानिवृत्त जेई श्री एएस तोमर, स्व. अधिवक्ता श्री ओमकार सिंह तोमर, एक्स आर्मी मेन श्री रामरूप सिंह तोमर, शासकीय शिक्षक श्री दिनेश सिंह तोमर की माताजी एवं पत्रकार अनुरूप सिंह तोमर और एलआईसी होम लोन छिंदवाड़ा में कार्यरत प्रियांक सिंह तोमर की दादीजी थीं।
श्रीमती पानकुंवर तोमर का 18 जून 2024 को शाम निधन हो गया था। सांसद विवंक बंटी साहू के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र राय, भीम दुबे, श्री चौरसिया, जिला भाजपा सह मीडिया प्रभारी विक्रम सोनी सहित अन्य भाजपा नेता और प्रेस क्लब के वरिष्ठ मार्गदर्शक रत्नेश जैन, प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडे, प्रेस क्लब के सचिव गिरीश लालवानी, पत्रकार देवेंद्र गोपी ठाकुर, रितेश कसार सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।