Contention : भाजपा नेता के पुत्र के साथ पुलिस ने की मारपीट !

देर रात जिला अस्पताल पहुंचे सांसद, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Contention : छिंदवाड़ा। सोमवार देर रात देहात थाने में हुए हंगामे को लेकर मामला पूरी तरह साफ हो गया है।

दरअसल, भाजपा नेता सौरभ ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि उनका पुत्र अंश अपने दोस्तों के साथ

बुलेट से वीआईपी रोड से गुजर रहा था।

इस दौरान दो पुलिस कर्मियों ने अंश को रोककर विवाद किया और मारपीट की।

जिन पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगे हैं उनका कहना है कि युवक बुलेट के साइलेंसर

से पटाखे जैसी तेज आवाज निकाल रहे थे।

इसके लिए उन्होने अंश और उसके दोस्तों को रोका और पूछताछ की थी।

भाजपा नेता सौरभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि उस दौरान पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे और उन्होने मारपीट की।

इस आरोप के चलते दोनों पुलिकर्मियों एसआई आरके बघेल और एसआई एनके उपाध्याय की एमएलसी कराई गई।

दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है।

मामले की जानकारी लगते ही सांसद बंटी विवेक साहू भी देर रात जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

Read More…Gambling : कौशू ने अपने ‘कौशल’ से जमा ली सेंटिंग!

Read More…Arrival : शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का होगा भव्य स्वागत

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *