Culture : रंगपंचमी के रंग में आज रंगेगा शहर

चल समारोह के लिए कुछ ऐसी की गई हैं व्यवस्थाएं

Culture : छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के सुविख्यात रंगपंचमी महोत्सव के इंतजार की घडिय़ां समाप्त होने वाली हैं।

कुछ ही घंटों बाद शहर रंगपंचमी के रंग में रंगना शुरू हो जाएगा।

छिंदवाड़ा के इस रंगपंचमी महोत्सव को लेकर हर वर्ग में खासा उत्साह नजर आ रहा है।

यह होगा रूट

रंगपंचमी महोत्सव समिति के नरेंद्र जैन और सचिन ताम्रकार ने बताया कि रंगपंचमी के

अवसर पर निकलने वाला चल समारोह सुबह 11 बजे गांधी गंज से शुरू होगा।

लालबाग के बादशाह स्टार नवयुवक मंडल के सदस्य भी रंगपंचमी महोत्सव की तैयारियों में जोर शोर से लगे रहे।

चारफाटक, तिलक मार्केट, छोटा तालाब, पावर हाउस, छोटी बाजार, मेन रोड, गोलगंज,

फव्वारा चौक होते हुए यह दशहरा मैदान पहुंचेगा जहां समापन होगा।

ये व्यवस्थाएं कीं…

रंगपंचमी महोत्सव के लिए 10 टन गुलाल, 5 टन कचरा, तीन बड़ी गेर, चार टैंकर,

तीन बड़े डीजे और ढोल ढमाकों की व्यवस्था की गई है।

चल समारोह में 50 हजार वाट के डीजे की धुन पर हुरियारे थिरकते नजर आएंगे।

Read More…Political Holi : किसी ने गाया फाग तो कोई गीतों पर थिरका

Read More…Political Holi : पंडित जी ने लगाए नारे, शेषू भैया के थिरके कदम

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *