परिवारवाद पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने घेरा कमलनाथ को
अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। कैलाश विजयवर्गीय ने परिवारवाद को लेकर कमलनाथ पर हमला बोला है। उन्होने कहा है कि छिंदवाड़ा से कभी कमलनाथ सांसद बनते हैं, कभी उनकी पत्नी बनती हैं, फिर उनका बेटा आ जाता है।
कांग्रेस में और कोई नेता है या नहीं? कितने लोगों की ‘हत्या’ कर दी, दीपक सक्सेना मेरा दोस्त है, हमेशा सांसद बनते-बनते बाल-बाल बच जाता है। कमलनाथ अब नकुलनाथ को ले आए।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और छिंदवाड़ा लोकसभा के भाजपा क्लस्टर हेड कैलाश विजयवर्गीय ने ये बातें अमरवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। इससे पहले उन्होने छिंदवाड़ा में अपने अंदाज में एक बार फिर कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होने कहा है कि कांग्रेस को चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।
उन्होने कहा कि इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में भी यही हाल हैं। बहुत सारी ऐसी जगह हैं, जहां इनके पास कोई उम्मीदवार नहीं है, कोई लडऩे को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अबकी बार शुरुआत छिंदवाड़ा से होगी। छिंदवाड़ा भाजपा की जीत में रोड़ा नहीं है। विजयवर्गीय ने यह बात मंगलवार को छिंदवाड़ा में कही।
वे जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। पहले दिन अमरवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है, किसी को नहीं पता।
एक बेचारा न्याय यात्रा में पैदल घूम रहा है। इधर से आलू डाल रहा है, उधर से सोना निकाल रहा है। और भी बहुत सारे लोग हैं। शरद पवार अपनी बेटी को नेता बनाना चाहते हैं।
मुलायम सिंह अपने बेटे को स्थापित कर चले गए। लालू अपने बेटे को स्थापित कर रहे हैं।
इस बार इस माटी का लाल सांसद बनेगा
कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के लिए कहा कि पार्टी ने इन्हें हल्दी लगा दी है। अब ये घोड़ी पर बैठकर सीधा दिल्ली जाएंगे।
छिंदवाड़ा में इस बार कमल खिलेगा। इस बार इस माटी का लाल सांसद बनेगा। अभी तक बाहर से लोग आते रहे हैं।
वो भाजपा लायक नहीं थे, उनके लिए दरवाजे बंद
विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि छिंदवाड़ा में जैसा विकास होना चाहिए था, वैसा नहीं हो पाया, इसलिए जरूरी है कि इस माटी के लाल बंटी साहू को नेतृत्व मिले।
सज्जन सिंह वर्मा के सफाई वाले बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि सफाई किसकी हो रही है, ये आप देख रहे हैं। उन्होंने नाम लिए बिना कहा- जिन नेता का आपने नाम लिया, वो खुद भी आ रहे थे।
जय श्री राम बोलने लगे थे। भाजपा में आकर चुनाव लडऩा चाह रहे थे, लेकिन वो भाजपा लायक नहीं थे, उनके लिए दरवाजे बंद हैं। बाकी सभी के लिए दरवाजे खुले हैं।
Aaj 20 3 2024 ko vikas rai ke nivas per kelas vijay cargo ji pahuche un ke sath RAMES POFALI JI BHI PAHUCHE WARD KE PRADHAN MANTRI AVAS YOJANA VA AYUS MAN YAJNA KE HIT GRAHI SE SAMPARK KIYA VA CHUNAV ABHIYAN PRARMBH KIYA