उत्सवी माहौल : राममय हुआ प्रदेश, सीएम बोले- अलौकिक है ये क्षण

ओरछा पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज, सफाई भी की

भोपाल। अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज शुभ (अभिजीत) मुहूर्त में हो गई। बताया जाता है कि इसी मुहूर्त में रामलला ने धरती पर जन्म लिया था।

अयोध्या में हो रहे इस समारोह को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में भी उत्साह का माहौल है। सोमवार सुबह से ही मंदिरों से लेकर घरों तक में राम भक्त कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हंै। तड़के सुबह से ही प्रदेश के मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्त उमड़ पड़े।

सीएम ने लिखा…

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि ‘ये क्षण अलौकिक है’ यह पल पवित्रम है। ये माहौल, ये वातावरण, ये ऊर्जा, ये घड़ी…प्रभु श्रीराम का हम सब पर आशीर्वाद है। 22 जनवरी, 2024, ये कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं। ये एक नए कालचक्र का उद्गम है।

ओरछा में उमड़ी भीड़…

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर ओरछा के राम राजा सरकार मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। भोपाल के ईंटखेड़ी में आरएसएस की शाखा में सुबह प्रार्थना के साथ-साथ रामायण की चौपाइयों की भी गूंज रही।

देर रात तक मप्र के मंदिरों में विवधि आयोजन चलते रहेंगे।

भाजपा मीडिया सेंटर में सफाई मित्रों का सम्मान

अयोध्या के भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भाजपा मीडिया सेंटर भोपाल में रामधुन एवं सफाई मित्रों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया।

सीएम ने यहां कहा कि हमारे रोम-रोम में राम हैं। आज से भारत विकास और मानवता की नई यात्रा की शुरुआत करेगा।

ओरछा मंदिर के बाहर सफाई की पूर्व सीएम शिवराज ने

मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी ओरछा पहुंचे। उन्होंने पोस्ट किया ‘आज संपूर्ण देश अभूतपूर्व उल्लास और भक्तिभाव से भरा है। भारतीय जन-मन का सदियों का स्वप्न साकार हो रहा है।

आज केवल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ही नहीं, बल्कि भारत के प्राणों की भी पुनर्प्रतिष्ठा हो रही है। जीवन धन्य-धन्य हुआ, करोड़ों-करोड़ रामभक्तों की तपस्या साकार हुई। हमारे राम पधार रहे हैं…! शिवराज ने ओरछा राम मंदिर के बाहर सफाई भी की।

राम दरबार की मूर्ति लाकर महाकाल के बगल में विराजित की

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मारती से पहले राम दरबार की मूर्ति लाकर महाकाल के बगल में विराजित की गई। यहां फूलों की वर्षा के साथ आतिशबाजी की गई। बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली ओरछा नगरी में 5100 दीपक जलाए गए। यहां शाम को विविध आयोजन होंगे।

श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में पूजा की सीएम ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पुनीत दिवस का आरंभ तुलसी मानस भवन स्थित श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजा- अर्चना कर किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में सफाई भी की।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *