जयंती पर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगी माताजी
Occation : छिंदवाड़ा। गुरैया स्थित मां बगलामुखी पीताम्बरा महाकाल मंदिर में वर्ष के सबसे शक्तिशाली पर्व
बगलामुखी जयंती पर 5 मई दिन सोमवार को विशेष पूजन अभिषेक किया जाएगा। इसे हरिद्रा अभिषेक कहा जाता है।
ज्योतिषाचार्य पं. संजय भार्गव के अनुसार मान्यता है कि हरिद्रा अभिषेक से कई तरह के लाभ होते हैं,
जैसे- विवाह, व्यापार, संतान सुख, स्वास्थ, मुकदमा में आ रही बाधाएं आदि दूर होती हैं।

उन्होने बताया कि अभिषेक शाम 3 बजे, नगर भ्रमण शाम 5 बजे तक और महाआरती शाम 7 बजे की जाएगी।
प्रसाद वितरण नि:शुल्क पीताम्बरा रत्न आरती के बाद माताजी गुरुजी के द्वारा किया जाएगा।
Read More…Success : चोर गिरोह से मिला 48 लाख 50 हजार रुपए का सामान

Read More…Police Action : कार पर लिखा था मीडिया और आदर्श न्यूज, डिक्की ने उगली 63 लीटर अवैध शराब