जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा में 60 प्रतिशत समिति प्रबंधकों के रिक्त पदों पर होनी है भर्ती
अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा में 60 प्रतिशत समिति प्रबंधकों के रिक्त पदों पर भर्ती के मामले में बिना जांच और पुर्नपरीक्षण के बैंक प्रबंधन भर्ती सूची जारी करने की तैयारी में है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं और कलेक्टर को शिकायतें भी की गई हैं बावजूद इसके बैंक प्रबंधन जांच और पुर्नपरीक्षण के लिए तैयार नहीं है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा में समिति प्रबंधकों के रिक्त पदों में भर्ती हेतु बैंक के आदेश क्रमांक 2086 दिनांक 29/01/2024 के माध्यम से 42 पात्र तथा 105 अपात्र की सूची जारी कर दिनांक 07/02/2024 तक दावा आपत्ति बुलाए गए थे।
इस संबंध में जिला सहकारी बैंक ने कई बिंदुओं का पालन किए बिना ही भर्ती सूची जारी कर दी जिससे कई पात्र आवेदकों के साथ अन्याय हुआ है।
प्रेसिडिंग में गड़बड़ी और छेड़छाड़
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सूची में उन आवेदकों को भी पात्रता में शामिल किया गया है जिनके द्वारा समिति की प्रोसिडिंग में गंभीर रूप से काटा पीटी और छेड़छाड़ की गई है।
मापदंडों का पालन नहीं
सूत्र बताते हैं कि सहायक समिति प्रबंधकों की पदोन्नति में संचालक मंडल द्वारा प्रमोशन के मापदंडों का पालन नहीं किया गया है और न ही सूची प्रकाशित करते समय इसको देखा गया है।
एक समिति से 3-3 पात्र
बताया जाता है कि एक समिति के तीन-तीन कर्मचारियों को पात्र किया गया है जबकि समिति के सेवा नियम में सहायक समिति का एक ही पद निर्धारित होना था।
इसके साथ ही यह सूची जारी करते समय अनुसूचि 4 (अ) के बिंदुओं का पूर्णत: पालन नहीं किया गया है। बताया जाता है कि उक्त भर्ती के लिए उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार काफी कम समय था जिसके चलते नियमों को ताक पर रख दिया गया।
ये भी हुआ ?
सूत्रों की मानें तो इस मामले में जमकर लेनदेन भी हुआ है। बैंक प्रबंधन जांच और पुर्नपरीक्षण से इलिए बच रहे हैं क्योंकि उन्होने कुछ आवेदकों से मोटी ‘दक्षिणा’ ली है। अब जांच और पुर्नपरीक्षण होगा तो ‘दक्षिणा’ वालों को बाहर करना पड़ेगा।