Social Service : सेवा के रूप में मनाया जा रहा है सांसद बंटी विवेक साहू का जन्मदिन

जिले भर में आयोजनों की धूम

Social Service : छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू का जन्मदिन आज मंगलवार को सेवा कार्यो के रूप में मनाया जा रहा है।

आयोजनों की इस कड़ी में सांसद श्री साहू अब कुछ देर बाद आधार फाउंडेशन पोआमा में दिव्यांग बच्चों से मुलाकात करते हुए केक काटेंगे।

वे बच्चों को मिष्ठान और भोजन वितरित करेंगे। इस दौरान यहा पर दंत रोग शिविर भी लगाया जायेगा।

दोपही तकरीबन 12 बजे शहर के वार्ड क्रमांक 45 की आंगनवाड़ी में बच्चों को उपहार देकर पानी की केन भी प्रदान करेंगे।

इसके बाद प्रियदर्शनी कॉलोनी स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से भेंट कर उनका आर्शीवाद लेंगे एवं उन्हें भोजन वितरित करेंगे।

दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मैदान में पानी के टेंकरों का वितरण करेंगे।

लगभग 1:15 बजे सांसद कार्यालय में 100 आंगनवाडिय़ों की कार्यकर्ताओं को पंखे वितरित करेंगे।

1:30 बजे से शाम 6 बजे तक सांसद कार्यालय में आमजनों से भेंट करेंगे एवं शाम 7 बजे षष्ठी माता

मंदिर छिन्दवाड़ा में पूजन अर्चन कर केक काटेंगे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला के द्वारा दीनदयाल रसोई में श्रमिकों को भोजन कराया जायेगा, स्टेशन क्षेत्र

में फल वितरण किया जायेगा साथ ही वाल्मिकी गुरूद्वारा में अरदास के साथ विभिन्न मठ मंदिरों में

सांसद बंटी विवेक साहू की दीर्घ आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य हेतु पूजन आयोजित की जायेगी और

सेवा बस्तियों में मिष्ठान का वितरण किया जायेगा। मंडल अध्यक्ष श्रीमती लीला बजोलिया द्वारा

दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सांसद कार्यालय के पास स्थित शोरूम में सुन्दर कांड का पाठ किया जायेगा।

रमाकांत रघुवंशी के द्वारा रोहनाकलां के मंदिर में सुन्दर कांड का पाठ एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा।

ओम पटेल द्वारा सारना में आंगनवाड़ी एवं स्कूलों में फल वितरण करते हुए मंदिरों में सफाई की जायेगी।

मदन राय द्वारा चौरई में सफाई कर्मियों का सम्मान करते हुए अस्पताल

में फल वितरण एवं आवासीय बस्तियों में मिठाई बांटी जायेगी।

विजेन्द्र ठाकुर द्वारा सीताझिर में लाडली बहनों को बेलपाती के 100 पेड़ों का वितरण किया जायेगा।

धरम सिंह वर्मा द्वारा कुंडा में मंदिर में पूजा अर्चना कर भंडारा किया जायेगा एवं

हनुमान चालिसा का पाठ किया जायेगा। मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह ठाकुर द्वारा चांद में स्थित पार्क में स्वच्छता

अभियान चलाया जाकर केक काटते हुए हॉस्पिटल में फल वितरण किया जायेगा।

शैलेन्द्र चोपड़े द्वारा बिछुआ में मंदिर हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजा अर्चना

कर भंडारे का वितरण किया जायेगा। मंडल अध्यक्ष गोपाल कवरेती द्वारा खमारपानी में केक काटा

जाकर भंडारे का वितरण कर मंदिर में भजन कीर्तिन का कार्यक्रम रखा गया।

देवेन्द्र बल्लू नागी द्वारा परासिया में फल वितरण भंडारा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया।

देवीलाल पाल द्वारा पलटवाड़ा स्थित आदिवासी छात्रावास में बच्चों को कपड़ों का वितरण किया जायेगा।

मनीष यादव द्वारा भाजीपानी में मंदिर में पूजा अर्चन एवं भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है।

रामप्रसाद कुमरे द्वारा उमरेठ में सांसद श्री साहू की वजन के फलों का वितरण कर केक काटा जायेगा।

राकेश बेलवंशी द्वारा पटपड़ा में केक काटने के साथ ही प्याऊ का शुभारंभ कर

स्कूलों में मिठाई का वितरण किया जायेगा। मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी द्वारा जुन्नारदेव स्थित स्वास्थ्य केन्द्र

में फल का वितरण किया जाकर बस स्टैंड में मिठाई बांटी जायेगी एवं रात्रि में आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है।

मंडल अध्यक्ष भूषण संदीप सूर्यवंशी द्वारा नवेगांव क्षेत्र में पांच प्याऊ का शुभारंभ कर चौक व

मंदिर में फल वितरण किया जायेगा। सोनू पाटिल द्वारा दमुआ स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में

फल का वितरण किया जायेगा। शिवम साहू द्वारा रामपुर क्षेत्र में छ: प्याऊ का शुभारंभ

कर स्वास्थ्य केन्द्र में फल वितरण किया जायेगा। दयाराम इरपाची एवं निलेश पटेल द्वारा

स्वास्थ्य केन्द्र में फल, दूध, बिस्कीट का वितरण किया जायेगा।

सचिन गोल्डी नेमा द्वारा अमरवाड़ा शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विनोद चंद्रवंशी द्वारा शारदा सालीवाड़ा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में फल वितरण कर

भंडारे का आयोजन किया गया। सोनू सरसवार द्वारा सिंगोड़ी में स्थित शासकीय

एवं प्रायवेट हॉस्पीटल में फल वितरण एवं रात्रि में आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है।

सांसद बंटी विवेक साहू के जन्मदिन के अवसर पर सौंसर एवं पांढुर्णा क्षेत्र में

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

Read More…Requisition : छिंदवाड़ा से उठी मांग- पाक पर किया जाए न्यूक्लियर हमला

Read More…Excursion : सांसद ने निभाया वादा; छात्राओं ने संसद भवन में देखा कामकाज

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *