Brawl : भाजपा नेता और पुत्रों पर एफआईआर

आइस्क्रीम पार्लर में विवाद करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप

Brawl : छिंदवाड़ा। वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्षद विजय पांडे सहित उनके दोनों पुत्रों शिवाय और शिखर पांडे

के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामला मंगलवार देर रात का बताया जाता है।

एफआईआर कराने वाली युवती प्रियदर्शिनी कालोनी निवासी अनुष्का नामदेव ने पुलिस को बताया कि

वह 14 मई की रात्रि तकरीबन 12.10 बजे उसके भाई-बहन के साथ पोला ग्राउंड के सामने आइसक्रीम खाने आई थी।

उसी दौरान शिवाय पिता बिज्जू पांडे, शिखर पिता बिज्जू पांडे और बिज्जू पांडे ने वाद-विाद कर बद्तमीजी

की और अनुष्का के मंगेतर सारांश के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

अनुष्का ने बताया कि उसके साथ उसका 13 वर्षीय भाई भी था। वह आइसक्रीम पार्लर के सामने जहां सब बैठे थे,

वहां टॉय गन से खेल रहा था। इस पर शिवाय पांडे ने बच्चे से अभद्रता करनी शुरू कर दी।

यहीं से विवाद की शुरूआत हुई जो बाद में धक्का मुक्की और मारपीट तक पहुंच गया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि विवाद के दौरान शिखर और शिवाय ने बिज्जू पांडे को बुला लिया जो कुछ गुंडों को लेकर आ गए।

उसी बीच सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। अनुष्का ने आरोप लगाए कि विज्जू पांडे और उनके पुत्रों ने

उसके परिजनों के साथ जमकर अभद्र व्यवहार किया। सूचना पर पहुंची अनुष्का के मंगेतर सारांश की मां ने

पहुंचकर जब लताड़ लगाई तो पांडे परिवार वाहन छोड़कर वहां से भाग निकला।

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता विजय पांडे और उनके दोनों पुत्रों शिखर एवं शिवाय पांडे के विरुद्ध

बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) एवं 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।

दोनों पक्ष भाजपा से जुड़े…

इस मामले में खास पहलू ये है कि दोनों ही पक्ष भाजपा से जुड़े हैं। एक ओर विजय पांडे भाजपा के वरिष्ठ नेता

होने के साथ पार्षद भी हैं, उनके पुत्र शिखर पांडे भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष हैं तो वहीं दूसरी ओर

पीडि़त पक्ष अनुष्का की मंगेतर सारांश की मां भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष हैं।

वीडियो वायरल

विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा नेता विजय पांडे वीडियो बनाने वाले

को खुलेआम मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रही है।

पुलिस से भी अभद्रता!

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस से भी भाजपा नेता ने जमकर अभद्रता की।

टीआई को ट्रांसफर कराने और कंधे से स्टार तक खींचने की धमकी खुलेआम दी गई।

कुंडीपुरा टीआई जिनकी रात्रि गश्त में ड्यूटी लगी थी उनसे भी सरेआम भाजपा नेता और उनके पुत्रों ने गलत व्यवहार किया।

एसपी से मिलकर रखा पक्ष इस मामले में बुधवार को भाजपा नेता विजय पांडे ने भाजपा जिलाध्यक्ष

शेषराव यादव के साथ एसपी से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। एसपी ने नेताओं को निष्पक्ष जांच और

कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कांग्रेस ने लपका मुद्दा

इस विवाद पर कांग्रेस ने इस घटना को गंभीर मुद्दा बताते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने इसे भाजपा नेताओं की खुली गुंडागर्दी बताते हुए ट्वीट किया।

पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भी इसे भाजपा राज में बढ़ती गुंडागर्दी बताया।

नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो ने कहा कि विजय पांडे और उनके पुत्रों शिवाय और

शिखर ने परिवार और युवतियों से अभद्रता एवं मारपीट कर भाजपा के संस्कारों का परिचय दिया है।

इस लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट…

Read More…Kanafoosee : आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते…!

Read More…Politics : अगर ‘शाह’ गए तो आ सकते हैं ‘शाह’

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *