Kanafoosee : आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते…!

जब निगम के ‘साहब’ को ही चैलेंज कर दिया दैवेभो ने

Kanafoosee : छिंदवाड़ा। आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, अगर कुछ कर सकते हो तो करके बताओ।

ये किसी झगड़े या विवाद के बीच दो पक्षों के बीच बोला गया संवाद नहीं है बल्कि ये निगम के ‘साहब’ को किया गया चैलेंज है।

यह चैलेंज एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने भरी बैठक में साहब को कर दिया।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि, साहब बुधवार (आज) सुबह राजस्व की वसूली को लेकर बैठक ले रहे थे।

उसमें कम पर्फारमेंस वाले वसूली संग्रहकर्ताओं को फटकार भी पड़ी।

इनमें से एक दैवेभो को साहब की फटकार नागवार गुजरी।

उसने तत्काल बैठक में खड़े होकर साहब को ही चैलेंज कर दिया। इससे सब हक्का बक्का रह गए।

बाद में पता चला कि उक्त दैवेभो कर्मी के भाई सत्तारूढ़ दल के ‘वरिष्ठ’ नेता हैं।

बस इसी के चलते उसने भरी बैठक में साहब का लिहाज एक तरफ रख दिया।

साहब ने तत्काल तो कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में उस दैवेभो कर्मी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर दिया।

Read More…Politics : अगर ‘शाह’ गए तो आ सकते हैं ‘शाह’

Read More…Celebration : मिगलानी संयोजक, शंटी और अजय होंगे सहसंयोजक

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *