पुलिस दो बार नोटिस जारी कर चुकी, बयान भी नहीं हुए दर्ज
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में लगभग डेढ़ माह पहले हुए ‘चप्पल कांड’ के बाद से छुट्टी पर गए नगर पालिका सीएमओ रोशन बाथम ‘फरार’ हो गए हैं।
दरअसल उनकी अवकाश अवधि पूरी होने के बाद भी वे काम पर वापस नहीं लौटे हैं।
इससे नगरपालिका और डूडा के काम प्रभावित हो रहे हैं।
मजेदार बात ये है कि इस ‘चप्पल कांड’ में सीएमओ रोशन बाथम ही शिकायतकर्ता हैं जिनकी शिकायत पर 9 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
अब बयान के लिए पुलिस शिकायतकर्ता को ही ढूंढ रही है।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस अब तक दो बार सीएमओ रोशन बाथम के नाम नोटिस जारी कर चुकी है जिसमें उन्हें बयान दर्ज कराने और जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने कहा गया है।
ये नोटिस रिसीव ही नहीं हो रहे हैं।
इसके चलते अब तक प्रकरण का चालान न्यायालय में पेश नहीं किया जा सका है।
इस शिकायत में रोशन बाथम ने पुलिस के समक्ष उल्लेख किया है कि वे एससी वर्ग से आते हैं।
इसके चलते पुलिस ने उनसे जाति प्रमाण पत्र पेश किए जाने कहा है ताकि आरोपियों के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सके।
लेकिन अब तक रोशन बाथम ने न तो बयान दर्ज कराए हैं न ही जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है।
अब पुलिस भी पशोपेश में है कि आखिर कब तक सीएमओ की रास्ता देखी जाए।
उनका मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है।
किसी भी प्रकार से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
तबादले की रास्ता देख रहे!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा सीएमओ रोशन बाथम अपने तबादले के जुगाड़ में लगे हैं।
वे अवकाश लेकर मंत्रियों और नेताओं के बंगलों के चक्कर काट रहे हैं।
वे अमरवाड़ा आना ही नहीं चाह रहे हैं।
‘चप्पल कांड’ से हुई किरकिरी के चलते अब वे कहीं और पोस्टिंग चाह रहे हैं।
नौकरी लगी दांव पर!
अमरवाड़ा सीएमओ रोशन बाथम के लगातार कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने उनका निलंबन प्रस्ताव बनाने के निर्देश पिछले दिनों जारी कर दिए हैं।
उनकी अवकाश अवधि 10 सितंबर तक ही थी लेकिन वे काम पर नहीं लौटे।
‘चप्पल कांड’ सीएमओ रोशन बाथम पर इस कदर भारी पड़ा कि उनकी नौकरी तक दाव पर लग गई है।
नितिन से नजदीकी का नतीजा!
अमरवाड़ा में घटित इस घटना को लेकर अमरवाड़ा में कानाफूसी का बाजार गर्म है।
एक बार फिर लोगों की जबान पर ‘खोटी’ नीयत के नितिन का नाम है।
कहा जा रहा है कि नितिन से नजदीकी का ही नतीजा है कि सीएमओ को इतना परेशान होना पड़ रहा है।
हर काम में नितिन के हस्तक्षेप को लेकर कुछ कर्मचारियों ने सीएमओ को चेताया था लेकिन सीएमओ ने किसी की नहीं सुनी।
Read More…Chhindwara News : रीवा एवं शहडोल ट्रेन को छिंदवाड़ा से किया जाए संचालित
Read More…Chhindwara News : गड्ढे में घुसते ही फटा टायर, बाल-बाल बचे कार सवार