Chhindwara News : लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला नहीं सहा जाएगा : कांग्रेस

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। चौरई के पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस ने एसपी को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिले की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पत्रकार पर हुये हमले की जानकारी प्राप्त होते ही कमलनाथ व नकुलनाथ के द्वारा सोशल मीडिया पर निंदा करते हुये कहा कि चौथे स्तम्भ पर हमला बेहद निंदनीय है।

कुछ ही महीनों के भीतर तीन पत्रकारों पर हमला होना बिगड़ी कानून व्यवस्था की कलई खोल रहा है।

नेताद्वय ने घायल पत्रकार से दूरभाष पर चर्चा कर हर संभव मदद के लिये आश्वस्त किया साथ ही कहा कि कांग्रेस चौथे स्तम्भ के साथ हमेशा से खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चौरई विकासखंड में पत्रकार ललित डेहरिया पर प्राणघातक हमला लोकतंत्र में चौथे स्तम्भ को कुचलने की साजिश है।

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर लगातार हमला किया जाना बेहद निंदनीय है।

ज्ञापन सौंपते समय जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, आनंद बक्षी, पप्पू यादव,

राजीव तिवारी सहित कांग्रेस के समस्त अनुसांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बिछुआ : मीडिया संगठन ने एसपी के नाम दिया ज्ञापन

बिछुआ में मीडिया संगठन ने भी पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए जानलेवा हमले को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में स्थानीय पत्रकारों ने मांग की है कि ऐसी घटना क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति के साथ घटित न हो, यह पुलिस विभाग सुनिश्चित करे।

ज्ञापन में मीडिया संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के विरुद्ध उचित कठोर एवं सख्त कार्यवाही समय रहते नहीं होती है तो सभी पत्रकार ‘कलम बंद काम बंद’ के लिए मजबूर होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी, प्रदेश महासचिव यूनूस कुरैशी, कार्यवाहक जितेंद्र सिंह ठाकुर,

मीडिया संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्रमण कामड़े, प्रदेश संगठन मंत्री हेमराज मांडेकर, भीमसेन धनतोले, सतीश डोंगरे, शकील कुरेशी, प्रमोद श्रीवास आदि शामिल रहे।

पांढुर्णा में पत्रकारों ने की आरोपियों को तत्काल पकडऩे की मांग

पांढुर्णा में भी चौरई के पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर जिला प्रेस क्लब ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश को ज्ञापन सौंपा।

जिले के पत्रकारों ने हमले की निंदा करते हुए आरोपियों को तत्काल पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाते हुए ज्ञापन सौंप पत्रकार ललित डहेरिया पर प्राणघातक हमले की निंदा की।

ज्ञापन सौंपते समय जिला प्रेस क्लब पांढुर्णा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ढोके, उमेश पाल, राधेश्याम बेलखडे, अजय तावरे, प्रवीणसिंह चौहान, काशी बालपांडे, लक्ष्मीकांत कावले, दिपक रावल, पंकज कोरडे,

पंकज मदान, प्रशांत माहुरकर, मनोज गुडधे, सुखदेव घोड़े, जानराव बरडे, जितेंद्र अतकरे, अक्षय बालपांडे, राहुल शेंडे, मनोज सातपुते, सुनील कवड़े आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

सौंसर में पत्रकारों ने जताया विरोध

शहर के भवानी माता मंदिर परिसर में संरक्षक पीकेएस गुर्वे, अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोतरे, सचिव अतुल जूननकर की प्रमुख उपस्थिति में तहसील प्रेस क्लब की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में 21 सितंबर को चौरई के वरिष्ठ पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए प्राणघातक हमले का विरोध करते हुए पुलिस कप्तान के नाम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डीवीएस नागर को ज्ञापन सौंपा गया।

इसमें अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करने की मांग रखी गई।

साथ ही पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर सुरक्षा कानून लागू करने की मांग रखी गई।

इसके गत दिवस पत्रकार विजेंद्र आमाडारे के निधन पर दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में दिनेश धारपुरे, बाबा भायदे, एकनाथ गुर्वें युवराज कामडे, शेषराव बिरे, शाकिर शेख, हेमंत कलम्बे, रंजीत ठाकुर, अनीश बक्शी, सुनील पोतरे उदय ढाले, नितिन भूते, शंकर बल्कि आदि उपस्थित थे।

अमरवाड़ा में राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए जानलेवा हमले को लेकर तहसील प्रेस क्लब अमरवाड़ा द्वारा सोमवार को राज्यपाल के नाम अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में पत्रकारों ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।

तहसील प्रेस क्लब ने लगातार जमीनी स्तर पर मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे पत्रकारों पर हो रहे हमलो को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये किए जाने की भी मांग की।

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने कहा कि यदि चौरई में पत्रकार पर हुए हमले में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं होती है, तो पूरे जिले के पत्रकार संगठित रूप से उग्र आंदोलन करेंगे।

कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम का खान ने कहा कि सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए।

इस मौके पर ओम प्रकाश मिश्रा, सुजान सिंह, तरुण शुक्ला, अंकुर जैन, अमर गिरी, शोएब गोलू खान, मनोज डेहरिया, आलोक सूर्यवंशी, नीलेश डेहरिया, कमलेश मालवीय सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Read More…Chhindwara News : बच्चों को दिए खानपान में सुधार के टिप्स

Read More…Chhindwara News : सचिन वर्मा को नाट्य तपस्वी सम्मान

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *