Chhindwara News : बास्केटबॉल खिलाडिय़ों को मिला ‘अपना’ मैदान

रंग ला रहे सांसद के प्रयास

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। वर्षों से ठप्प पड़ी जिला बास्केटबॉल की गतिविधियां अब सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से शुरू होंगी।

सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा बास्केटबॉल के लिए स्टेडियम ग्राउंड में जमीन उपलब्ध करा दी गई है और राशि भी स्वीकृत की गई है।

खिलाडिय़ों को बास्केटबॉल खेलने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा और उनका स्वयं का खेल मैदान होगा।

बास्केटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, सचिव अंकित सोलंकी, कोषाध्यक्ष संतोष साहू, सहसचिव चंचलेश डेहरिया, विजय खरे,

नीरज शर्मा एवं अन्य खिलाड़ी सांसद से मिले और उनके प्रयासों की सराहना की और उनका धन्यवाद किया।

भाजपा के खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकित सोलंकी ने बताया कि विभिन्न खेलों को लेकर खिलाडिय़ों को हो रही परेशानी को देखते हुए अब सांसद से प्रयास कर खिलाडिय़ों की समस्या को दूर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बास्केटबॉल का प्रयास पहला कदम है।

Read More…Chhindwara News : दीप प्रज्ज्वलित कर दिया स्वच्छता का संदेश

Read More…Chhindwara News : गांव में शिविर लगने से ग्रामीणों के लिए उपचार आसान : बंटी विवेक साहू

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *