जुन्नारदेव में दो बहनों से छेड़छाड़ का मामला, तीन धराए
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव में दो बहनों से सरेआम छेडख़ानी के मामले में आखिरकार जुन्नारदेव पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा।
इस प्रकरण में विचारणीय पहलू ये है कि एसपी के दखल के बाद जुन्नारदेव पुलिस ने मामला दर्ज किया।
सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिरकार छेड़छाड़ करने वाले ऐसे कौन रसूखदार हैं जो खुलेआम लड़कियों को न सिर्फ छेड़ रहे थे बल्कि लड़कियों को बचाने आए लोगों को भी डरा रहे थे।
बात सिर्फ यही नहीं थमी, आरोपियों का रसूख इतना कि पुलिस भी मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही।

गौरतलब है कि दो मनचलों ने राह चलते दो बहनों से छेडख़ानी की थी।
जब पीडि़तों ने घटना की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस शिकायत दर्ज करने में आना-कानी करती नजर आई।
जिसके बाद परिजन एसपी के पास पहुंचे।
एसपी ने जब कड़ाई से निर्देश दिए तब कहीं जुन्नारदेव पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
बताया जाता है कि जुन्नारदेव में किराए से रहकर पढ़ाई कर रही दो बहनों ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त की रात वे जब मार्केट से लौट रही थीं तब कार सवार कुछ लड़कों ने उनके साथ गाड़ी अड़ाकर छेडख़ानी की।
बचने के लिए बहनों ने भागकर नजदीकी अस्पताल में आसरा लिया।
अस्पताल के गार्ड ने उन्हें घर तक सुरक्षित पहुंचाया।
मामले की शिकायत करने जब युवतियां थाने पहुंचे तो पुलिस दिन भर मामले को टालती रही।
परिजनों ने एसपी से मामले की शिकायत की।
इसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
Read More…Mandideep News : जनपद पंचायत सीईओ ने की समस्याओं पर सुनवाई
इन धाराओं के तहत दर्ज किया प्रकरण
जुन्नारदेव पुलिस ने एसपी से मिले निर्देशों के बाद वार्ड क्रमांक 10 निवासी 25 वर्षीय आयनिस चौकसे उर्फ विक्की पिता जितेंद्र चौकसे,

24 वर्षीय राजा पिता सुरेश यदुवंशी, 19 वर्षीय रोहित पिता नरेश आमरवंशी के खिलाफ धारा 78 (1)(आई), 79, 126 (2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने तीनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More…Ramakona News : रामाकोना सरपंच-सचिव पर 10 लाख 45 हजार 653 रुपए की निकली रिकवरी
2 thoughts on “Chhindwara News : एसपी ने दिया दखल तब दर्ज हुआ मामला”