Chhindwara News : बच्चे को उल्टा लटकाया, नीचे से मिर्च की धूनी दी

घड़ी चोरी का आरोप, डंडे से जमकर पिटाई भी की

Chhindwara News : सौंसर। पांढुर्णा में सोमवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया।

यहां घड़ी चोरी के आरोप में एक 14 वर्षीय बच्चे को दो युवकों ने रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया।

नीचे से मिर्च की धुनी दी गई और फिर भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होने बच्चे की डंडे से जमकर पिटाई भी की।

बच्चा रोता रहा, गिड़गिड़ाता रहा लेकिन आरोपियों को उस पर दया नहीं आई।

उस बच्चे के एक दोस्त के साथ भी आरोपियों ने इसी प्रकार बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया।

दरअसल इन बच्चों पर आरोपी युवकों ने घड़ी चोरी करने का आरोप लगाया जिसके चलते बच्चों को यह सजा दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पांढुर्णा के मोहगांव का 1 नवंबर का है।

इसका वीडियो रविवार को सामने आया।

जिसके बाद बच्चे के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई की।

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वीडिया देखा तो रूह कांप गई

बच्चे के साथ की गई इस बर्बरता का उसके परिजनों को पता ही नहीं था।

पिता ने बताया कि दोपहर में भतीजे ने वीडियो दिखाया।

वीडियो देखा तो बच्चे की हालत देखकर रूह कांप गई।

इसके बाद बच्चे से पूछा, तो उसने पूरी कहानी बता दी।

पीडि़त बच्चे ने यह बताया…

पीडि़त बच्चे ने बताया कि 1 नवंबर की दोपहर में ओंकार ब्रम्हे ने उसे दुकान पर बुलाया था।

वह अपने 12 वर्षीय दोस्त के साथ एनके ट्रेडर्स पर पहुंचा।

यहां निखिल कलंबे और सुरेंद्र बावनकर मिले।

दोनों ने बच्चों पर घड़ी चोरी का आरोप लगाया।

मना किया, तो रस्सी से पैर बांधे और टीन शेड से उल्टा लटका दिया।

पीछे से भी हाथ बांध दिए। गाली-गलौज करते हुए डंडे भी मारे।

पीडि़त ने आगे बताया कि एक शख्स जलते कंडे ले आया।

उसमें लाल मिर्च का पावडर डाल दिया।

इसके बाद धुनी दी।

बच्चे के अनुसार वह उनसे छोड़ देने के लिए गुहार लगाता रहा, रोता रहा लेकिन उन्होने नहीं छोड़ा।

दोस्त के भी हाथ बांधे।

इसके बाद धमकी देकर छोड़ दिया।

डर के कारण उसने दो दिन तक घर में किसी को नहीं बताया।

तमाशबीन हंसते रहे और वीडियो बनाते रहे

बच्चे ने बताया कि वहां पर मौजूद लोग उनकी पिटाई को तमाशबीन बनकर देखते रहे।

लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

रविवार को सोशल मीडिया पर यह दिनभर वायरल होता रहा।

तीन लोगों पर केस दर्ज

एसपी सुंदर सिंह कनेश का कहना है कि पिता की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों को राउंडअप किया है।

तीनों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।

Read More…Chhindwara News : आतिशबाजी के साथ शुभ मुहूर्त में शुरू हुई खरीदी

Read More…Chhindwara News : ट्रैक्टर के नीचे दबा किसान, मौत

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *