पुलिस मामले की जांच में जुटी
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। बिछुआ में रहने वाली एक युवती ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।
युवती का नाम 20 वर्षीय पूजा पिता सदाराम सोमकुंवर बताया जाता है।
वह बिछुआ की रहने वाली है और वर्तमान में अपने परिवार के साथ सौंसर में रहती है।

बीते दिन पूजा अपनी मां के साथ घर में अकेली थी जबकि उसके पिता छोटी बहन को लेकर बाजार गए थे।
इसी दौरान पूजा ने घर में कपड़े में रखने वाली गोलियों का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया।
गंभीर हालत होने के कारण उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

रास्ते में पूजा ने दम तोड़ दिया।
अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
युवती ने जहर क्यों खाया इसका कारण अभी सामने नहीं आया है।
Read More…Chhindwara news : सांसद ने गांधी प्रतिमा का किया दूध से अभिषेक
Read More…Chhindwara News : कामठी वाले शोरूम से गहने चुराकर भागा सेल्समैन पकड़ाया