Chhindwara News : कभी कमलनाथ-नकुल के लिए मांगते थे वोट अब खुद के लिए मांगेंगे…

लोकसभा चुनावों में संजय पांडे ने भी ठोकी ताल!

Chhindwara News : अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनावों में एक ऐसा शख्स भी ताल ठोकने जा रहा है जो कभी कमलनाथ और और नकुलनाथ के लिए वोट मांगते नजर आते थे। विधानसभा और नगर निगम के चुनावों में आपने इन्हें अक्सर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क आदि करते देखा होगा।

ये शख्स हैं संजय पांडे। सांई मंदिर के पास विवेकानंद कालोनी निवासी संजय पांडे भी लोकसभा चुनावों के लिए फार्म भरने की तैयारी में हैं।

कागजी तैयारी अंतिम दौर में है। संभवत: वे बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

कौन हैं संजय पांडे

संजय पांडे सेल्स टैक्स विभाग से रिटायर्ड स्व. केशवप्रसाद पांडे के सुपुत्र हैं।

उनकी माता स्व. सुधा पांडे गृहिणी थीं। वे मूलत: छिंदवाड़ा के ही रहने वाले हैं। चूंकि उनके पिता सेल्स टैक्स विभाग में कार्यरत थे तो उनके कई शहरों में ट्रांसफर भी हुए।

इसके चलते उनकी प्रारंभिक शिक्षा रायपुर (अविभाजित छत्तीसगढ़), माध्यमिक शिक्षा एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा छिंदवाड़ा में हुई। उन्होने ग्रेजुएशन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से किया।

संजय पांडे ने फैशन डिजाइनिंग टेक्नालॉजी में ग्वालियर से डिप्लोमा और अपैरल मैन्यूफैक्चरिंग में डिप्लोमा छिंदवाड़ा एटीडीसी से किया। उन्होने एटीडीसी रांची, झारखंड में दो वर्ष (2012-2014) सेवाएं दीं। इसके बाद वे छिंदवाड़ा आ गए और एटीडीसी छिंदवाड़ा में 2014 से 2021 तक सेवाएं दीं।

कुछ दिन पहले ही हुआ कांग्रेस से मोहभंग

छिंदवाड़ा एटीडीसी में सेवाएं देना बंद किए जाने के बाद संजय पांडे ने कांग्रेस सेवादल ज्वाइन कर लिया। इस दौरान वे कांग्रेस की गतिविधियों में सक्रिय रहे। उन्होने चुनावों में कांग्रेस के लिए काम किया।

पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ के लिए चुनावों में उन्होने वोट मांगे। कुछ माह पूर्व किन्ही कारणों से उनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया और उन्होने पार्टी को बाय-बाय कह दिया। अब वे लोकसभा चुनावों में निर्दलीय पर्चा दाखिल करने की तैयारी में हैं।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *