चौरई के पिपरिया रत्ती पहुंचे अधिकारी, की कार्रवाई
Chhindwara News : चौरई। चौरई के ग्राम पिपरियारत्ती में शासकीय भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जे की नीयत से मक्के की फसल लगा दी।
जब प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और फसल पर जेसीबी चलवा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खसरा नंबर 119 रकबा 9.130 हेक्टर में किया गया अतिक्रमण राजस्व अमले के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से हटाया गया।
उक्त भूमि पर सात लोगों ने मक्का की फसल लगाकर अतिक्रमण किया था।
उक्त भूमि चारागाह मद की भूमि थी जिसमें तालाब भी बना हुआ था।
इस भूमि पर ग्राम के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा मक्का की फसल लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे गांव के जानवरों के लिए चारागाह की समस्या बन रही थी।
न्यायालय नायब तहसीलदार चौरई में उक्त अतिक्रमणकारी व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर अतिक्रमण हटाने संबंधी आदेश पारित किया गया था।
उक्त भूमि पर लगी मक्के की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया एवं गांव के मवेशियों के द्वारा उनकी चराई की गई।
जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी प्रभात मिश्रा के निर्देशन में तहसीलदार प्रीति पटेल, नायब तहसीलदार अमित कुमार रिनाहिते,
कपूर्दा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सावित्री बघेल एवं राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के अमले द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।
Read More…Chhindwara News : बिजली कटौती को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस
Read More…Chhindwara News : गणपति दरबार में वक्फ विधेयक संशोधन का समर्थन