सालगिरह पर शुभकामनाएं देने पहुंचे…
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा-पांढुर्णा सांसद विवेक बंटी साहू हाल ही में छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध व्यवसायी शोभित बलदेव मिगलानी के घर पहुंचे।
उन्होने मिगलानी परिवार को बधाई दीं और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानमाएं दीं।
इस संबंध में उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट पर भी की।
बहरहाल छिंदवाड़ा-पांढुर्णा सांसद विवेक बंटी साहू जबसे सांसद बने हैं तब से सभी के दु:ख-सु:ख में वे कोशिश करते हैं कि शामिल हो सकें।