तीन नकाबपोश ने किया रॉड से हमला, सांसद और एएसपी पहुंचे अस्पताल
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। चौरई में बीती रात वरिष्ठ पत्रकार ललित डेहरिया पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में ललित डेहरिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई हैं साथ ही एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है।

घटना के बाद चौरई के पत्रकारों और उनके परिजनों ने उन्हें छिंदवाड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
मामले की जानकारी मिलते ही सांसद बंटी विवेक साहू और एएसपी श्री सिंह तत्काल अस्पताल पहुंच गए।
उन्होने घायल पत्रकार का हाल चाल जाना और उचित एवं कड़ी कार्रवाई की बात कही।

प्रेस क्लब ने की टीआई को हटाने की मांग
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सांसद एवं एएसपी से चौरई टीआई दिलीप पंचेश्वर को हटाने की मांग की।
सांसद ने भी प्रेस क्लब की मांग पर एएसपी से कार्रवाई की बात कही।

चौरई थाने के बाहर प्रदर्शन
चौरई के वरिष्ठ पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए जानलेवा हमले के पिरोध में पत्रकार और स्थानीय लोगों ने चौरई थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
छिंदवाड़ा में एएसपी श्री सिंह ने जल्द से जद आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया जिससे प्रदर्शनकारियों को अवगत करवाया गया तब प्रदर्शन समाप्त किया गया।

पांच टीमों की एसआईटी गठित
घटना के बाद एएसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित कर दी गई है। इसके द्वारा मामले की तफ्तीश जारी है। हमलावरों को ढूंढने के लिए विभिन्न टीमों को रवाना किया गया है। बताया जा रहा है कि साइबर टीम को मिलाकर पांच अलग-अलग टीम मामले की जांच कर रही है।

खुद वाहन चलाकर पहुंचे सांसद
सांसद बंटी विवेक साहू को जैसे ही पत्रकार पर जानलेवा हमले की सूचना मिली वे स्वयं ही चौपहिया वाहन चलाकर निजी अस्पताल पहुंच गए।
उनके साथ अन्य युवा नेता भी थे।
सांसद ने पत्रकारों से मामले की जानकारी ली और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एएसपी से काफी देर तक चर्चा की।
Read More…Chhindwara News : मटन बनाने से इंकार किया तो पत्नी की कर दी पिटाई
Read More…Chhindwara news : टंकी में डूबने से छ: वर्षीय मासूम की मौत