वार्ड 12 में काली कैम्प के सामने की घटना
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। नगर पंचायत न्यूटन के वार्ड 12 में दहशत फैलाने वाली एक घटना हुई है।
काली कैंप में एक घर के सामने खड़ी बाइक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी।
इसकी शिकायत पीडि़त द्वारा पुलिस चौकी में की गई है।
घटना बीती रात साढ़े बारह बजे के आसपास की है।
वार्ड 12 निवासी रिटायर्ड शिक्षक नसीर खान ने बताया कि उनकी बाइक क्रमांक एमपी 28 एमटी 6396 उनके ही घर के सामने काली कैंप जाने वाले मुख्य मार्ग पर खड़ी थी।
बीते गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब साढ़े बारह बजे परिवार के लोगों ने आग की लपटें उठती देखीं।
बाहर निकलकर देखा तो बाइक धू-धू कर जल रही थी।
बाइक पर पानी डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More…Chhindwara News : पेंच नदी में मिला लापता युवक का शव