अपहरण और दुष्कर्म के मामले में जुन्नारदेव न्यायालय ने सुनाई सजा
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव न्यायालय ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
साथ ही 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
कोर्ट ने 5 महीने पहले के मामले में फैसला सुनाया है।

पीडि़ता की मां ने माहुलझिर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 जून 2024 को उनकी बेटी घर के पीछे आम के पेड़ के पास खेल रही थी और तभी आरोपी संजू भैय्या ने उसे उठाकर कोड़ानाला तरफ ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
मामले की तत्परतापूर्वक और गुणवत्तापूर्ण विवेचना की गई और अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया।

अभियोजन के दौरान साक्षियों को नियत तिथि पर न्यायालय में उपस्थित कराकर साक्ष्य कराए गए।
इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश महेन्द्र मंगोडिया,
जुन्नारदेव ने जिला छिंदवाड़ा ने 6 नवंबर को अपना निर्णय सुनाते हुए आरोपी सुम्मीलाल उर्फ संजू भलावी को आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल तक) और 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।
Read More…Chhindwara News : मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे सांसद
Read More…Chhindwara News : कमलनाथ के जन्मदिन पर श्रोता सुनेंगे कुमार विश्वास को