अपशिष्ट खाद्य पदार्थों को किया नष्ट
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर दीपावली पर खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर सम्पूर्ण जिले में राजस्व, नापतोल, खाद्य सुरक्षा, आपूर्ति और पुलिस विभाग की तीन संयुक्त टीमों ने छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान शहर छिंदवाड़ा में रमेश मेहरा डिप्टी कलेक्टर, धर्मेंद्र चौकसे तहसीलदार, सच्चिदानंद त्रिपाठी तहसीलदार, गोपेश मिश्रा खाद्य सुरक्षा अधिकारी,
शैलेन्द्र सिंह नापतोल निरीक्षक, राघवेंद्र सिंह लीलहोरे आपूर्ति अधिकारी आदि के दल ने वैशाली राजपुरोहित मिष्ठान भंडार कारखाना, गरबा स्वीट्स कारखाना,
राधाकिशन टोबेको आदि प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर निरीक्षण किया।
इस दौरान अपशिष्ट खाद्य पदार्थों को नष्ट किया गया।
दूसरी ओर, नापतौल निरीक्षक ने भी कम नापतौल पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की।
एक अन्य संयुक्त जांच दल ने परासिया, बड़कुही और उमरेठ क्षेत्र में गुप्ता मिष्ठान्न, मिष्ठी स्वीट्स, ओवन बास्केट, आयुषी होटल,
कैलाश होटल का निरीक्षण किया और दूध, दही, बालूशाही, ब्रेड आदि का सैंपल लिया।
तहसीलदार चौरई, तहसीलदार चांद, तहसीलदार बिछुआ रूपराम और पंकज कुमार घाघरे खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आपूर्ति अधिकारी के दल ने चौरई,
चांद और बिछुआ क्षेत्र के राजस्थान स्वीट्स, पंडितजी रेस्टोरेन्ट, वर्मा होटल, वैशाली राजपुरोहित स्वीट्स, गुप्ता स्वीट्स, नवीन स्वीट्स,
माहलक्ष्मी स्वीट्स, जीतू रेस्टोरेन्ट, मिलन होटल यादव होटल, सागर होटल बिकानर मिष्ठान पर नमूना और निरीक्षण कार्रवाई की।
Read More…Chhindwara News : बस स्टैंड मर्डर केस में 6 को आजीवन कारावास
Read More…Chhindwara News : धनतेरस दीपावली पर बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था