जमकर बरसे बादल, जिले के कुछ हिस्सों में भी बरसे बदरा
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। बीते 24 घंटों में हर्रई पानी-पानी हो गया।
क्षेत्र में जमकर बरसात हुई।
जिले के शेष हिस्सों में सिर्फ मोहखेड़ और उमरेठ में लोगों को बारिश से राहत मिली।
जिला मुख्यालय सहित कुछ स्थानों पर बादल कुछ देर के लिए बरसे।
प्रज्ञपत जानकारी के अनुसार हर्रई में 3 इंच से ज्यादा बरसात होने के लोगों को जमकर परेशानी हुई।
यहां नदी नाले उफान पर रहे।
कुछ निचले इलाकों में लोगों के घर में पानी भर गया।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में 3, मोहखेड में 0, तामिया में 35, अमरवाड़ा में 25, चौरई में 15, हर्रई में 90, बिछुआ में 13,
परासिया में 1, जुन्नारदेव में 1.8, चाँद में 16, उमरेठ में 0 मिमी बारिश हुई है।
छिंदवाड़ा में अब तक 1065 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है जो पिछले साल की अपेक्षा में काफी अधिक है।
पिछले साल वर्तमान अवधि तक कुल 870 मिली मीटर बारिश हुई थी, अब तक कुल 200 मिली मीटर ज्यादा बारिश हुई है।
Read More…Chhindwara News : सेवानिवृत्ति पर जनपद सीईओ बने दूल्हा, पत्नी दुल्हन
Read More…Chhindwara News : राशन के लिए 10 किलोमीटर का सफर करते हैं ग्रामीण