साक्षरता का महत्व बताते हुए किया जागरूक
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है,
ताकि लोगों को साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके।
यह निस्संदेह सम्मान और मानव अधिकारों का विषय है।
आपको बता दें कि यह संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों का एक प्रमुख घटक है।
इसी उद्देश्य से डेनियलसन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एनएसएस के प्रभारी एवं,
जिला संगठक प्रो. रविंद्र नाफड़े के मार्गदर्शन में परिचर्चा का आयोजन किया गया।
सामूहिक परिचर्चा के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेविका कु. महिमा यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा विश्व साक्षरता दिवस का आयोजन पहली बार 8 सितंबर 1967 को किया गया था।
इसका चयन इसलिए किया गया क्योंकि 8 सितंबर 1966 को यूनेस्को ने साक्षरता के क्षेत्र में विश्वभर में शिक्षा के कार्यों के लिए महत्वपूर्ण समझौते को स्वीकृति दी थी।
एनएसएस के वरिष्ठ छात्र चंचलेश वर्मा ने परिचर्चा सहभागिता करने वाले सभी सदस्यों से कहा की साक्षरता की दिशा कदम बढ़ाते हुए,
निरक्षर ग्रामीण युवा युवतियों को शिक्षित करने का संकल्प लेते हुए शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की धारा से जोडऩे का बीड़ा उठाया।
कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक राजा बनवारी, आदित्य सातपुते, राजीव माहोरे, यश मालवीय, हर्ष गुप्ता, आदित्य धुर्वे,
दीपा मालवीय, विशाल काकोडिया, सुनील राउत एवं साथियों का विशेष सहयोग रहा।
Read More…Mandideep News : सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरा पुलिस अमला, चालान भी काटे
Read More…Mandideep News : जिला रायसेन नेटबाल टीम ने दोनों वर्गों में जीता सिल्वर मेडल