WCL News : कोयलांचल में …बरार की ‘डंडी’ का बोलबाला

खुलेआम जुआ चला रहा, खुद बैठता है 25 से 30 लाख लेकर

एपिसोड-2

WCL News : छिंदवाड़ा। कोयलांचल में …बरार की ‘डंडी’ का बोलबाला है।

जुए में चलने वाली डंडी को लेकर खिलाड़ी भी पशोपेश में हैं।

दरअसल …बरार ‘चुरकुट’ कोयला चोरी के साथ जुआ खिलाने में भी खासा एक्सपर्ट हो चुका है।

बोरदेही के आसपास जगह बदल-बदल कर फिलहाल वह जुआ चलवा रहा है।

इस जुए की खास बात ये है कि …बरार खुद इसमें 25 से 30 लाख लेकर बैठता है।

जो जितने का भी दांव लगाता है वो सब उससे हो जाता है।

मतलब पत्ता ‘बाहर’ तो वो सबको डबल देगा या पत्ता ‘मरा’ तो दांव पर लगे सभी रुपए उसके हो जाएंगे।

उसकी ‘डंडी’ को लेकर खिलाडिय़ों में भी चर्चा है कि खेल कहीं न कहीं बेइमानी हो रही है।

सूत्र बताते हैं कि वह फिलहाल नवेगांव और बोरदेही क्षेत्र में एक्टिव है।

उसने कार्रवाई करने वालों को ‘बांध’ रखा है।

हर महीने दक्षिणा के चक्कर में जिम्मेदारों को उलझााने का उसका पुराना तरीका है।

बहरहाल …बरार पर कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

उसके विरुद्ध कार्रवाई न होना खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More…WCL News : कोयला चोरी का ‘बादशाह’ बनने की जुगत में …बरार!

Read More…Chhindwara News : ओक्टे जी! जब आप हाफ पेंट में घूमते थे तब मेरे पिताजी जिले की राजनीति करते थे

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *