Communal Marriage : 350 पंडित, 25 भुमके और 1 मौलवी करवाएंगे विवाह

कुछ ही देर में छिंदवाड़ा में शुरू हो जाएगा सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम

Communal Marriage : छिंदवाड़ा। अक्षय तृतीया पर जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित

सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम अब से कुछ ही देर बाद शुरू हो जाएगा।

इस आयोजन में 933 जोड़े विवाह/निकाह के बंधन में बंध जाएंगे।

आयोजन की तैयारियों को लेकर देर रात तक जनप्रतिनिधि और अधिकारी आयोजन स्थल पर डटे रहे।

गौरतलब है कि दशहरा मैदान से बारात निकाली जाएगी जो डीडीसी कॉलेज के पास स्थित इनर ग्राउंड पहुंचेगी।

यहां जोड़े विवाह बंधन में बंध जाएंगे। इनमें 11 मुस्लिम जोड़े शामिल हैं।

बारातियों और आगंतुकों के लिए भोजन व्यवस्था लाल ग्राउंड में की गई है।

लगभग 350 पंडित सनातन रीति से, 25 भुमके आदिवासी परंपरा से और 1 मौलवी मुस्लिम रिवाज से

विवाह/निकाह करवाएंगे।

सीएम कर सकते हैं जोड़ों से चर्चा

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली जुड़ेंगे।

इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। अधिकारियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री संबोधन के साथ

कुछ जोड़ों से चर्चा भी कर सकते हैं।

भोजन व्यवस्था के लिए लगे कैमरे

निगम ने इस बार भोजन व्यवस्था पर नजर रखने के लिए दर्जन भर से अधिक कैमरे लगवाए हैं।

इससे यह पता चल सकेगा कि पंडाल में कहां व्यवस्था लडख़ड़ा रही है ताकि उसे संभाला जा सके।

गौरतलब है कि बीते वर्ष भोजन व्यवस्था को लेकर जमकर बवाल मचा था।

इस बार कोई गड़बड़ न हो इसके लिए निगम ने यह व्यवस्था बनाई है।

ये रहे मौजूद

देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर महापौर विक्रम अहाके, पार्षद दिवाकर सदारंग, अभिलाष गौहर,

निगम कमिश्नर सीपी राय, कार्यपालन यंत्री श्री चंदेली, निगम जोन प्रभारी विवेक चौहान,

ब्रजेश पांडे, ओएस मोहन नगदेव मौजूद रहे।

Read More…Requisition : छिंदवाड़ा से उठी मांग- पाक पर किया जाए न्यूक्लियर हमला

Read More…Excursion : सांसद ने निभाया वादा; छात्राओं ने संसद भवन में देखा कामकाज

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *