Complaint : अंबाडी में किसान एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट

पांढुर्णा एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Complaint : सौंसर। पांढुर्णा जिले के विकासखंड सौंसर के अंतर्गत आने वाली ग्राम अंबाडी के

एक किसान ने मारपीट के मामले में एसपी से गुहार लगाई है।

किसान ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की।

किसान गजानन रोकड़े ने बताया कि आरोपी दशरथ पिंपलकर, हर्षल पिंपलकर, दुर्गा पिंपलकर ने

उसके और उसकी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की।

किसान ने बताया कि आरोपी उसके खेत से फसल को रौंदते हुए जा रहे थे।

जब किसान ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।

इतना सब करने के बाद भी आरोपी किसान को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं।

किसान ने बताया कि उसने मामले की शिकायत लोधीखेड़ा थाने में भी की है।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा लेकिन कुछ देर बाद छोड़ भी दिया।

इसके बाद से आरोपी लगातार किसान को धमका रहे हैं।

किसान ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Read More…Public Problem : ‘साहब! ऐसा सचिव भेजिए जो योग्य हो’

Read More…BJP News : चौंकाएंगे भाजपा की नई कार्यकारिणी में शामिल नाम!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *